ग्राम टेमरी में मनाया गया वन महोत्सव, वन विभाग ने ग्रामीणों को पर्यावरण संरक्षण की दी जानकारी

नीलेश शर्मा (बंटी)
कसडोल। वर्षा ऋतु में वन विभाग द्वारा लगातार वन महोत्सव मनाया जा रहा है, इसी परिप्रेक्ष्य में सोनाखान रेंज अन्तर्गत ग्राम टेमरी स्कूल परिसर मे वन महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। शनिवार को वनमण्लाधिकारी बलौदाबाजार, उप वनमण्लाधिकारी कसडोल एवं वन परिक्षेत्राधिकारी सोनाखान के मार्गनिर्देशन में कोसमसरा परिवृत्त के ग्राम टेमरी में वन महोत्सव जनप्रतिनिधियों, वन प्रबंधन समिति भरका टेमरी, ग्राम वासियों, स्कूल के विद्यार्थियों एवं शिक्षकों की उपस्थिति में आयोजित किया गया।
जिसमें उन्हें वृक्षारोपण, जंगल के महत्व, एक पेड माँ के नाम व युवान योजना के बारे में विस्तारित जानकारी दिया गया। इस दौरान ग्राम वासियों की समस्या एवं पालक के द्वारा स्कूल की समस्या की जानकारी दिया गया। जल जंगल यात्रा के संबंध में जानकारी जैसे कि वनों से आने वालों नालों में भू जल को संरक्षित करने के संबंध मे विभिन्न प्रकार के वृक्ष प्रजातियों ,वन्य प्राणियों, सांप को न मारने रेस्क्यू करने तितलियों के विकास के बारे मे एवं विद्यार्थियों को वन सुरक्षा एवं पढ़ाई के दिशा में सही विषय चुनने हेतु कैरियर गाइडेंस किया गया। इधर वन विभाग की जन उपयोगी योजनाओं के बारे मे जानकारी दी गई एवं जनप्रतिनिधियों एवं विद्यार्थियों द्वारा वृक्षारोपण किया गया| उपरोक्त कार्यक्रम में मिडिल स्कूल के शिक्षक शाला प्रबंधन समिति सरपंच लक्ष्मी सुनील पैकरा प्रशिक्षु आर एफ ओ सुश्री आस्था यादव, युधिष्ठिर डडसेना, जगदीश पटेल, योगेश्वर साहू, हरगोविंद जायसवाल, हिरेंद्र डहरिया, अनुसुईया कैवर्त्य , उमा साहू, बीएफओ एवं सुरक्षा श्रमिक श्याम सुंदर जायसवाल, नरेश पैकरा सहित अन्य मौजूद रहें।