प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना से वेंडर्स हो रहें लाभांवित, सीएमओ की सक्रियता से पथ विक्रेताओं को मिल रहा फायदा

(हेमंत बघेल)

कसडोल। सरकार की महत्वाकांक्षी पीएम स्वनिधि योजना के तहत् पीएम स्वनिधि योजना नगरीय क्षेत्र में पथ विक्रेताओं को स्वयं का व्यवसाय स्थापित करने या अपने व्यवसाय को आगे बढ़ाने पर सरकार की योजना के तहत प्रथम ऋण 10,000 द्वितीय ऋण 20,000 एवं तृतीय ऋण 50,000 रूपये का ऋण का प्रावधान किया गया है, आपको बता दे कि नगरीय निकाय कसडोल द्वारा नगरीय पथ विक्रेताओं को योजना से लाभान्वित करने सभी नगरीय निकायों में फॉर्म भरकर प्रकरण बैंको को प्रेषित किया जाता हैं एवं अब तक कसडोल निकाय में 100 से ऊपर हितग्राहियों को ऋण राशि वितरित किया गया हैं।

योजना से लाभान्वित नगर पंचायत में सब्जी-भाजी का ठेला के हटरी बाजार में बेचते हैं, कोविड-19 के समय इनका व्यवसाय ठप पड़ने के कारण इन्होने पहले 10,000 रूपये का ऋण लिया उसके बाद 20,000 रूपये ऋण और इसे भी चुकाने के बाद तीसरे ऋण के रूप में उन्हे 50,000 रूपये का ऋण प्राप्त हुआ। लाभान्वित हितग्राहियों ने प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री विष्णु देवसाय एवं उपमुख्यमंत्री अरूण साव का आभार जताते हुए कि इस योजना की सराहना किया हैं।

इन्हें भी पढ़े