सोशल मिडिया पर प्रभु श्रीराम, मुख्यमंत्री साय एवं हिन्दू समाज को अपशब्द कहने वाले के विरुद्ध विहिप बजरंगदल ने की कार्यवाही की मांग, थाना प्रभारी को दी लिखित शिकायत

(हेमंत बघेल)

बलौदाबाजार। जिले के लवन थाने में बजरंगियों ने सोशल मिडिया में हिन्दू समाज को अपशब्द कहने गाली गलौच करने वाले असमाजिक तत्व के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर सख्त कार्यवाही की मांग करते हुए लवन थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपकर शिकायत दर्ज कराया है।

बजरंगदल जिला सह संयोजक विजय साहू के नेतृत्व में लवन सरखोर कोईदा कोरदा समेत आस पास गांव के बजरंगियों के साथ बड़ी संख्या में हिन्दू समाज के युवाओं ने सुंदर लाल खूंटे के नाम से संचालित इंस्टाग्राम आई डी की आडियो वीडियो पोस्ट की प्रति के साथ लवन थाने पहुंचकर आवेदन दिया। आवेदन में कहा गया कि सोशल मिडिया का दुरूपयोग कर भगवान श्रीराम, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय एवं हिन्दू समाज के विरुद्ध अश्लील एवं गन्दी गालियां देकर हिन्दू समाज के साथ साथ सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ का अपमान किया गया है एवं प्रदेश का माहौल एवं छवि खराब करने की कोशिश की जा रही है ऐसे धर्मद्रोही एवं राष्ट्रद्रोही की तत्काल पता साजी करके कठोरतम कार्यवाही सुनिश्चित की जानी चाहिए यदि कार्यवाही नही की जाती है तो बजरंगदल कार्यकर्ताओं एवं हिन्दू समाज के लोगों ने उग्र आंदोलन की बात कहीहै। शिकायतकर्ताओं में विनय धीवर, महेंद्र वर्मा, लोकनाथ यादव, गगन ध्रुव, खुशी वर्मा, दुलेश साहू, कोमल साहू, प्रेम सागर ठाकुर, सुमित धुव सोमू निषाद तुकेश्वर सिंह तुषार ठाकुर करण ठाकुर कुलदीप धुव, पकाशा निषाद, संदीप ठाकुर, पीताम्बर साहू ल, भोलू वर्मा, खालेश्वर साहू, मिथुन वर्मा, ओकर वर्मा, मनोहर वर्मा, कोमलेश वर्मा पियूष ठाकुर, दुर्गेश, मदन मनोज, वेदप्रकाश अनिल समेत बड़ी संख्या में बजरंगदल के कार्यकर्ताओं के साथ हिन्दू समाज के लोग मौजूद रहें।






इन्हें भी पढ़े