ग्राम तेलासी में हुआ विहीप बजरंगदल का गठन, युवाओं ने नशे का त्याग कर गौ ग्राम सनातन की रक्षा का लिया संकल्प

(रौनक साहू)

बलौदाबाजार। प्रखंड पलारी के अंतर्गत आने वाले ग्राम तेलासी में विश्व हिंदू परिषद बजरंगदल की ग्राम कार्यकारिणी का गठन विहीप रायपुर विभाग पदाधिकारी राजेश केशरवानी जिला अध्यक्ष अभिषेक तिवारी जिला उपाध्यक्ष बिसौहा राम वर्मा बलौदाबाजार नगर संयोजक रवि यादव सहसंयोजक दिनेश यादव गांव के प्रबुद्धजनों सरपंच रामायण ध्रुव एवं पंचों की उपस्थिति में हुआ मरार समाज भवन में माँ परमेश्वरी एवं श्री राम दरबार की पूजा अर्चना के साथ बैठक प्रारंभ हुई।

जिसमे गांव के युवाओं ने बड़ी संख्या में विहीप बजरंगदल की सदस्यता ग्रहण की और सनातन धर्म हिन्दू समाज गांव के हित में कार्य करने की शपथ ली कार्यकारिणी गठन के दौरान जिला अध्यक्ष अभिषेक तिवारी ने सभा को संबोधित करते हुए।

युवाओं से नशा का त्याग करने बिना कारण मोबाइल आदि में समय बर्बाद ना करने तथा गांव के बुजुर्गों का सम्मान करने मंदिरों तालाबों की साफ सफाई देखरेख करने गौवंश की सेवा करने और खेती के अलावा अन्य छोटे छोटे रोजगार अपनाकर अपनी आय बढ़ाने और तन मन धन से समाज परिवार और संगठन की सेवा करने का मंत्र दिया साथ ही गांव में अवैध कार्य करने वालों का विरोध करने बाहरी अनजान व्यक्तियों के आने जाने तथा धर्म विरूद्ध राष्ट्र विरूद्ध शांति सौहार्द बिगाड़ने वालों की सूचना निकटतम थाने तक पहुंचाने और हिन्दू तीज त्योहारों को सौहार्द पूर्ण ढंग से मनाने का आग्रह किया। सभी उपस्थित ग्रामीणों की सहमति से अशोक पटेल को विहीप ग्राम अध्यक्ष मुकेश यादव को ग्राम मंत्री उमेश पटेल को साप्ताहिक मिलन प्रमुख व्यासनारायण कमल को बजरंगदल ग्राम संयोजक रवि राजपूत को ग्राम सहसंयोजक एवं कनेश्वर कमल को गौरक्षा प्रमुख नियुक्त किया गया।इनके साथ ही चंद्रहास पटेल जितेंद्र पटेल ठाकुरराम ध्रुव रोशनलाल पटेल लखेश्वर खेमचंद पटेल रोहन पटेल पीकुमार पटेल कुंजबिहारी लोकेंद्र पटेल शरद पटेल हेमसिंग कमल छन्नू कमल मोहन बोलदार नरेंद्र ध्रुव खिलेश धीवर रणवीर देवदास लाल जी पटेल गौतम देवदास जगदीश कमल भूपेंद्र पटेल ऐश्वर्य कमल युवराज राजपूत गौतम पटेल अरविंद कमल मिथिलेश यादव कार्तिक पटेल हरिशंकर धीवर प्रेमलाल पटेल दुर्गेश यादव अजय यादव भोजराम पटेल चिमनलाल साहू हरिशंकर पटेल भूपेश पटेल राजेन्द्र कमल नेमीचंद पटेल मनीष कमल रूपेश कुमार लेखराम पटेल ने संगठन की सदस्यता ग्रहण की और सनातन धर्म गौ ग्राम के लिये समर्पित भाव से कार्य करने का संकल्प लिया।

इन्हें भी पढ़े