सेन जी महाराज के जयंती पर निकाली गई शोभायात्रा का विहिप बजरंगदल कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत, पुष्पवर्षा कर पिलाया शरबत

(मानस साहू)

BALODABAZAR । जिला मुख्यालय में सेन समाज द्वारा सेन जी महाराज की जयंती में शोभायात्रा निकाली गई जिसका  महावीर देव मंदिर बजरंग चौक(Mahavir Dev Temple, Bajrang Chowk) पहुंचने पर विश्व हिंदू परिषद बजरंगदल के जिला एवं नगर कार्यकारिणी के सदस्यों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया एवं भीषण गर्मी से यात्रा में सम्मिलित सेन समाज के महिला पुरूष कार्यकारिणी सदस्यों एवं बच्चों को शीतल पेय पिलाकर स्वागत तथा अभिवादन किया।संगठन की तरफ से जिला सेवा प्रमुख लक्षमेन्द्र अग्रवाल कोषाध्यक्ष शिवप्रकाश तिवारी (Chief Laxmendra Agarwal Treasurer Shivprakash Tiwari)  सहसमरसता प्रमुख अमित केशरवानी नगर अध्यक्ष महेश ठाकुर आयुष बरनवाल दीपक पंजवानी उपस्थित रहे।

 

इन्हें भी पढ़े