विहिप की जिला कार्यकारिणी की बैठक सम्पन्न, नए दायित्वों का हुआ नियोजन

(मानस साहू)

BALODABAZAR। जिला मुख्यालय के हृदय स्थल बजरंग चौंक में स्थित महावीर देव मंदिर में विश्व हिंदू परिषद बजरंगदल जिला कार्यकारिणी की बैठक सम्पन्न हुई. जिसमें बलौदाबाजार,  (BALODABAZAR) पलारी कसडोल, सिमगा,(SIMGA) भाटापारा प्रखंडों से जिले एवं प्रखंड के दायित्ववान कार्यकर्ता सम्मिलित हुए।

बैठक में मुख्य रूप से छत्तीसगढ़ प्रान्त संगठन मंत्री नंददास दंडोतिया (Provincial Organization Minister Nanddas Dandotiya) जी, प्रान्त उपाध्यक्ष प्रेमलता बिसेन, प्रान्त सत्संग प्रमुख सुनील वर्मा प्रान्त गौसेवा सुशील भुषानिया, प्रान्त सह संयोजिका भारती ठाकुर, रायपुर विभाग संगठन मंत्री ओमप्रकाश सैनी, विभाग समरसता प्रमुख राजेश साहू उपस्थित रहे। बैठक का शुभारंभ ॐ एवं विजय मंत्र से किया गया उसके पश्चात बैठक में उपस्थित कार्यकत्ताओं को संबोधित करते हुए प्रान्त संगठन मंत्री ने संगठन की कार्यप्रणाली बैठक योजना के विषय में विस्तार से बताया साथ ही संगठन की आगामी कार्य योजना पर चर्चा की गई।

बैठक में रामोत्सव हिन्दू नववर्ष से हनुमान जन्मोत्सव में विभिन्न ग्रामों नगरों में हुए कार्यक्रम के आयोजन का विवरण जिला अध्यक्ष अभिषेक तिवारी  (District President Abhishek Tiwari) ने दिया। जिला बलौदाबाजार भाटापारा के नए दायित्ववान कार्यकर्ताओं की घोषणा भी प्रान्त संगठन मंत्री के द्वारा किया गया जिसमें पुनः जिला अध्यक्ष का दायित्व अभिषेक तिवारी जी को दिया गया इसी के साथ दरचुरा निवासी रामकुमार साहू को जिला मंत्री, कौड़िया निवासी बिसौहा राम वर्मा को जिला उपाध्यक्ष, भाटापारा निवासी  अंजली जायसवाल को जिला उपाध्यक्ष महिला, शिव प्रकाश तिवारी को जिला कोषाध्यक्ष, लक्षमेन्द्र अग्रवाल सेवा प्रमुख, रवान निवासी शशिकांत साहू को सहसेवा प्रमुख, निशांत श्रीवास्तव को समरसता प्रमुख, विनय गुप्ता को धर्म प्रचार प्रसार प्रमुख, धर्माचार्य प.पंकज शुक्ल कोहरौद सत्संग प्रमुख, नीलकंठ यदु बैकोनी को बजरंगदल जिला संयोजक, बनसंकरा निवासी केवल साहू , विजय साहू लवन एवं दीपक साहू फुलवारी को जिला सह संयोजक, रवि यादव को नगर संयोजक से जिला बलोपासना (अखाड़ा) प्रमुख, गौरक्षा प्रमुख हेमन्त साहू टुंड्रा का नियोजन किया गया।

जिले के साथ-साथ विभाग में भी नया नियोजन किया गया है, जिसमें राजेश केशरवानी को बलौदाबाजार भाटापारा के जिला मंत्री से रायपुर विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है। सभी उपस्थित कार्यकर्ताओं ने ॐ के उच्चारण के साथ अपनी सहमति प्रकट की।

इन्हें भी पढ़े