विद्या निकेतन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पामगढ़ के द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना दिवस के अवसर पर स्कूल से तहसील तक विशाल रैली का आयोजन किया गया

(पंकज कुर्रे)

पामगढ़। एनएसएस इकाई विद्या निकेतन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पामगढ़ के द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना दिवस के अवसर पर स्कूल से तहसील तक विशाल रैली का आयोजन किया गया । साथ ही कार्यशाला व स्कूल परिसर में सफाई अभियान चलाया गया । विद्यालय संचालक नरेंद्र पाण्डे प्राचार्य ए के मिर्रे सर जी उप प्राचार्य अर्जुन लाल यादव सर विभाग प्रमुख अखिल शुक्ला सर दीपक प्रधान प्राचार्य ड्रीम लैंड स्कूल पामगढ़ कार्यक्रम अधिकारी वीरेंद्र खुटे सर सह कार्यक्रम अधिकारी अंकित तिवारी , देवनारायण पटेल सर , अकाश सर , अरुण अजय व पूजा साहू ,नवरीन यासनी तथा समस्त स्टाफ गण दल नायक जतिन टंडन की देख रेख में कार्य संपन्न कराया गया।

इन्हें भी पढ़े