गृह ग्राम भैंसों (पामगढ़) में सत्येंद्र बंजारे डिप्टी कलेक्टर का ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत

(पंकज कुर्रे)

पामगढ़। भैंसों गाँव में सत्येंद्र बंजारे डिप्टी कलेक्टर का भव्य स्वागत किया गया। वे ग्राम के माटी पुत्र हैं और छत्तीसगढ़ लेवल के सबसे कठिन परीक्षा को उत्तीर्ण कर गाँव के और आसपास के परिक्षेत्र के प्रथम डिप्टी कलेक्टर बन गए हैं।

इस अवसर पर गाँव के लोगों ने सत्येंद्र बंजारे जी का स्वागत भव्य रूप से किया, जिसमें बच्चे, स्कूल के बच्चे, वरिष्ठ जन और गाँव के सभी बुद्धिजीवी उपस्थित रहे। सत्येंद्र बंजारे के स्वागत में परिवार सहित समस्त ग्राम वासियों का हर्षोल्लास के साथ देखने को मिला। गाँव वालों का मानना है कि यह केवल सत्येंद्र बंजारे जी की उपलब्धि नहीं है, अपितु यह पूरे गाँव के गाँव और परिक्षेत्र के लिए हर्ष का विषय है कि वहाँ से कोई डिप्टी कलेक्टर जैसे उच्च पद पर स्थापित हुआ है। सत्येंद्र बंजारे का मानना है कि वह आगे निरंतर गाँव वासियों एवं आने वाले बच्चे भावी पीढ़ियों के लिए अथक प्रयास करेंगे, ताकि वे भी उनके जैसे अधिकारी बन सकें।