ग्रामीणों ने सड़क पर की धान की रोपाई, खराब सड़क पर जताया अनोखा विरोध कुमेकेला से इंजको मार्ग की हालत बदहाल, कीचड़ भरे रास्ते से परेशान ग्रामीणों ने सड़क को बना दिया खेत

(बबलू तिवरी)
पत्थलगांव —पत्थलगांव जनपद के ग्राम पंचायत कुमेकेला से मदनपुर होते हुए इंजको को जोड़ने वाली मुख्य सड़क की दुर्दशा ने ग्रामीणों को इतना मजबूर कर दिया कि उन्होंने विरोध का अनोखा तरीका अपनाते हुए सड़क के कीचड़ भरे हिस्से में धान की रोपाई कर दी। यह मार्ग NH-43 से जुड़ता है और रोजमर्रा की आवाजाही के लिए बेहद अहम है। लगातार बारिश और सड़क मरम्मत की अनदेखी के चलते यह मार्ग अब दलदल में तब्दील हो चुका है। बुधवार सुबह 9 बजे नाराज ग्रामीणों ने कुदाल और धान का पौधा लेकर सड़क पर रोपाई शुरू कर दी। इस दौरान उन्होंने पंचायत और प्रशासन के खिलाफ नाराजगी भी जाहिर की।
स्कूली बच्चे और ट्रक चालक सबसे ज्यादा परेशान
ग्रामीणों ने बताया कि इस मार्ग से हर दिन सैकड़ों स्कूली बच्चे स्कूल जाते हैं, लेकिन कीचड़ और पानी के कारण बच्चों की यूनिफॉर्म खराब हो जाती है और कई बार वे फिसलकर गिर भी जाते हैं। वहीं इस कच्चे रास्ते में राइस मिल होने के कारण भारी वाहन और ट्रक कीचड़ में फंस जाते हैं।स्थानीय लोगों ने बताया कि सड़क का लगभग 500 मीटर हिस्सा पूरी तरह कीचड़ में डूबा हुआ है। गांव के लोग इसी रास्ते से तहसील, व्यवहार न्यायालय, अस्पताल और अन्य सरकारी दफ्तरों में आते-जाते हैं। लेकिन प्रशासनिक उदासीनता के कारण अब सड़क पूरी तरह अनुपयोगी हो चुकी है।
ग्रामीणों ने विधायक गोमती साय से इस मार्ग का शीघ्र निर्माण कराए जाने की मांग की है। उनका कहना है कि अगर समय रहते मरम्मत कार्य हुआ होता, तो यह हालात नहीं बनते। अब ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द समाधान नहीं हुआ तो आंदोलन और उग्र किया जाएगा। अब देखना यह है कि धान की रोपाई से भरे गड्ढों से प्रशासन को जागृति मिलती है या नहीं। ग्रामीणों की उम्मीदें अब सत्ता के कानों तक पहुंचने का इंतजार कर रही हैं।