भालुओं के हमले से ग्रामीण गंभीर रूप से घायल, वन विभाग ने दिया सहायता राशि

(करन साहू)

बिलाईगढ़। बिलाईगढ़ विकासखंड में एक बार फिर भालुओं ने ग्रामीण पर हमला कर दिया है मिली जानकारी के अनुसार ग्राम रिकोटार निवासी जीवन लाल यादव उम्र 47 वर्ष अपने साथियों के साथ बिलाईगढ़ वन मंडल अंतर्गत धाराशिव के कक्ष क्रमांक 448 में लकड़ी बिनने गए थे इस दौरान दो भालुओं ने ग्रामीण जीवन लाल यादव के ऊपर हमला कर दिया जिससे जीवनलाल गंभीर रूप से घायल हो गया उनके साथियों की मदद से एवं ग्रामीणों की मदद से वन विभाग की टीम ने तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिलाईगढ़ में जीवनलाल को भर्ती कराया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उनकी स्थिति को ध्यान में रखते हुए बिलासपुर सिम्स रेफर कर दिया गया है । वही वन विभाग के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे हुए हैं वन मंडल बिलाईगढ़ के रेंजर मोहम्मद आसिफ खान ने तात्कालिक सहायता राशि घायल जीवनलाल के परिजनों को भी सौंप दिया है और उसके परिजनों को कहा है कि उनके इलाज में जो भी खर्च होगा उनका बिल जमा करेंगे तो नियम के अनुसार इनका भी राशि प्रदान किया जाएगा ।

आस पास के गांव में कराया जा रहा है मुनादी

वही बिलाईगढ़ वन मंडल के अधिकारी मोहम्मद आसिफ खान ने जानकारी देते हुए बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के गांव में वन कर्मियों के द्वारा मुनादी कराया गया है और सभी को जंगल नहीं जाने की सलाह दी गई है। ऐसा बताया जा रहा है कि दो भालुओं  के साथ उनके बच्चे भी वहां हो सकते हैं जिसकी वजह से भालू आक्रामक हो जाते हैं इसलिए भालुओं से दूर रहने की सलाह दी जा रही है ।

इन्हें भी पढ़े