भवन के लिए ग्रामीणों ने सरपंच को सौंपा ज्ञापन


(ललित साहू)
बिलाईगढ़। विकासखंड बिलाईगढ़ के ग्राम पंचायत मिर्चीद में साहू समाज की भवन जगह प्रस्तावित करने ग्राम पंचायत सरपंच प्रतिनिधि रथलाल चौहान, उपसरपंच दिलीप निषाद, पंच अमृत लाल साहू को ग्रामीणों ने ज्ञापन सौंपा है। आपको बता दे कि लंबे समय से साहू समाज भवन की मांग रही है, जिसके परिपेक्ष्य में ग्रामीणों ने मांग रखी है, इस दौरान साहू समाज के नवयुवक ललित साहू, जीतराम साहू, कृष्णा साहू, त्रिभुवन साहू, चैतराम साहू सहित अन्य साहू समाज द्वारा साहू भवन के लिए जगह आरक्षित करने की मांग की गई है।