बिसम्भर सेन के परिवार को सौंपा गया 25 हजार का स्वेच्छा सहयोग राशि, सामाजिक एकता की नई मिशाल: बसंत

(मानस साहू/ रौनक साहू)
कसडोल। बीते रविवार को नगर पंचायत पलारी निवासी बिसम्भर श्रीवास के घर जाकर उनके पत्नि श्रीमती लिलेश्वरी सेन को सेन समाज के वरिष्ठजनों द्वारा समाज के सेवाभावी दानदाताओं से प्राप्त 25 हजार के स्वेच्छा सहयोग राशि प्रदान किया गया। ज्ञात हो कि बलौदाबाजार जिले के पलारी पंचायत के समाज सेवक श्री बिसम्भर सेन का अचानक आंत में इन्फेक्शन का पता चलने से उनका एक निजी अस्पताल में इलाज और आपरेशन किया गया, डाक्टरों के द्वारा बताया गया कि इनके लीवर में भी समस्या है जिसके चलते इसके कुछ दिन बाद उनके लीवर का भी आपरेशन करवाना पड़ेगा। सैलून व्यवसाय से जुड़े और कमजोर आर्थिक स्थिति को देखते हुए बलौदाबाजार जिले के वरिष्ठ समाजिक जनों के विचार से सोसल मीडिया में स्वेच्छा सहयोग राशि का आह्वन किया गया जिसमें समाज के दानदाताओं के द्वारा सरगुजा संभाग से बस्तर संभाग तक स्वेच्छा से खुलकर दान किया गया कुछ दिनों में 25,000रू. की राशि एकत्र हो गई जिससे श्री बिसम्भर श्रीवास और उनके परिवार को कुछ राहत और मदद मिल पायेगी। आज दिनांक 31.08.2025 को बलौदाबाजार जिला सर्व नाई सेन समाज के जिलाध्यक्ष श्री बसंत श्रीवास, कर्मचारी अधिकारी प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष मूलेश्वर श्रीवास, लवनराज के अध्यक्ष हरिशंकर श्रीवास, सह सचिव राजा सेन, लोकनाथ सेन, धुरेन्द्र सेन, सैलून संघ के जिला प्रमुख जित्तू सेन, कर्मचारी अधिकारी प्रकोष्ठ के जिला उपाध्यक्ष मुकेश चौहान के द्वारा बिसम्भर सेन का हाल चाल पता किया गया एवं उनकी पत्नि श्रीमती .लिलेश्वरी सेन को संकलित राशि 25000रू. प्रदान किया गया। वरिष्ठ समाजिक जनों के द्वारा आगामी ईलाज हेतु यथा सन्भव मदद करने एवं वक्त जरूरत पर तत्काल सूचित करने की बात कहीं गई साथ ही प्रदेश भर के दान दाताओं को आभार व्यक्त कर धन्यवाद दिया गया। साथ ही कहा गया की आगामी समय में जो भी राशि और आयेगा उन्हें भी ससम्मान श्री बिसम्भर सेन के परिवार को प्रदान कर दिया जायेगा। पूर्व में 24799 रू. संकलन हुआ था जिसे उपस्थित समाजिक जनों द्वारा पूरा करते हुए कुल 25000 रू. एकमुस्त प्रदान किया गया।