संघ शताब्दी वर्ष/विजया दशमी उत्सव पर बड़ी संख्या में शामिल हुए स्वयं सेवक

(पंकज कुर्रे)

पामगढ़ । राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के 100 वें स्थापना वर्ष श्री विजयादशमी उत्सव के उपलक्ष्य पर पथ संचलन एवं शस्त्र पूजन कार्यक्रम कोसला मंडल में संपन्न हुआ।

 

संचलन में सैंकड़ों स्वयं सेवकों ने हिस्सा लिया, संचलन की शुरूआत शासकीय विद्यालय भांठा पारा से बंधवा पारा, गुड़ी चौंक, चंदन सागर पारा, मानसरोवर पारा से होते हुए बाजार चौंक कार्यक्रम स्थल पर पहुंची, रास्ते भर में ग्राम की महीलाओं एवं बालिकाओं द्वारा पुष्प वर्षा कर स्वयं सेवकों का भव्य तरीके से स्वागत अभिनन्दन किया गया।कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में कोरबा विभाग के प्रचारक योगेश्वर साहू उपस्थित रहे, कार्यक्रम की अध्यक्षता रूपचंद साहू जनपद उपाध्यक्ष पामगढ़ ने की साथ ही मंच पर विकास अग्रवाल जिला सह व्यवस्था प्रमुख मौजूद रहे।

मुख्य वक्ता योगेश्वर साहू ने हिंदू संगठन के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि हिंदू संगठन ही एक ऐसा संगठन है जो राष्ट्र प्रेम की राह दिखाता है और विश्व का सबसे बड़ा संगठन है। उन्होंने कहा कि हिंदू संगठन के माध्यम से ही हम अपने समाज और राष्ट्र की सेवा कर सकते हैं। रूपचंद साहू ने अपने उद्बोधन में कहा कि हर-घर से बच्चों-युवाओं को संघ से जुड़ना चाहिए, संघ की नियमित प्रातः लगने वाली शाखा में जाना चाहिए, इससे उनके शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक विकास में वृद्धि होती है।

 

कार्यक्रम उपरांत जनपद उपाध्यक्ष रूपचंद साहू एवं ग्राम पंचायत कोसला सरपंच राजकुमार नारंगे द्वारा मुख्य वक्ता को माता कौशल्या जन्मभूमि ‘कोसला’ धाम का चित्र भेंट किया गया।

इस कार्यक्रम में स्वयं सेवक के रूप में भागीरथी कश्यप पामगढ़ खंड कार्यवाह, भूपेन्द्र साहू खंड व्यवस्था प्रमुख, विजय कश्यप सोशल मीडिया प्रमुख, अनिल कश्यप मंडल कार्यवाह कोसला, चंदन यादव सहकार्यवाह, हरीश पटेल शारीरिक प्रमुख सहित कोसला मंडल के सभी 8 ग्रामों के स्वयं सेवक, अनुसांगिक संगठन के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

इन्हें भी पढ़े