मतदाता जागरूकता खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ भव्य शुभारम्भ, पुष्पराजगढ़ नें कोतमा को हराकर फाइनल में किया प्रवेश, पुष्पराजगढ़ टीम के वरुण और सोनू के बीच हुई 172 रनों की साझेदारी

अनूपपुर। शत-प्रतिशत मतदान के लक्ष्य को लेकर जिला प्रशासन द्वारा जिलेभर में मतदाता जागरूकता के व्यापक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।

जिला प्रशासन के द्वारा मतदाता जागरूकता के दो दिवसीय मेगा ईवेंट के तहत एकलव्य विद्यालय प्रांगण में जिला स्तरीय मतदाता जागरूकता खेलकूद प्रतियोगिता में खेल-खेल में युवाओं तथा जिले के मतदाताओं को मताधिकार के उपयोग के लिए प्रेरित करने आयोजित बालीवाल, टेनिस बाल क्रिकेट, लान टेनिस, बास्केट बाल तथा एथलीट प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ भारत निर्वाचन आयोग के सामान्य प्रेक्षक शांतनु गोतमारे, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष वशिष्ठ, पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह पवार, अपर कलेक्टर अमन वैष्णव, जिला पंचायत सीईओ व नोडल अधिकारी (स्वीप) तन्मय वशिष्ठ शर्मा द्वारा किया गया। दो दिवसीय प्रतियोगिता के तहत बुधवार 3 अप्रैल को दो चरणों में प्रातः 7 बजे से 11 बजे तक तथा शाम 4ः30 बजे से 6ः30 बजे तक आयोजित की गई।

बॉलीवाल प्रतियोगिता में जिले के चारो विकासखण्डों से चयनित विजेता टीमों ने सेमी फाईनल में हिस्सा लिया। जिनमें प्रथम चरण में विकासखण्ड जैतहरी की टीम ने तथा द्वितीय चरण में पुष्पराजगढ़ की टीम ने विजेता का खिताब अर्जित किया।

टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता में जिले के चारो विकासखण्डों से चयनित विजेता टीमों ने सेमी फाईनल में हिस्सा लिया। जिनमें प्रथम चरण में एकलव्य आवासीय विद्यालय अनूपपुर की टीम तथा द्वितीय चरण में अमलाई कॉलरी की टीम ने विजेता का खिताब अर्जित किया।

सेमी फाइनल मैच में पुष्पराजगढ़ की टीम की ओर से दोनों ओपनर सलामी बल्लेबाज वरुण और सोनू ने 142 रनों की साझेदारी में पुष्पराजगढ़ को 72 रनों से हराकर फाइनल में प्रवेश किया।
4 अप्रैल को होगा फाईनल मैच 
जिला प्रशासन द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत दो दिवसीय खेलकूद मेगा ईवेन्ट्स के तहत बालीवाल, टेनिस बाल क्रिकेट, लान टेनिस, बास्केट बाल तथा एथलीट प्रतियोगिता का फाईनल मैच गुरूवार 4 अप्रैल को एकलव्य आवासीय विद्यालय परिसर में आयोजित किया जाएगा।

खेलकूद मेगा ईवेन्ट्स सुबह 7 बजे प्रारंभ होगा, 11 बजे विजेता टीमों को पुरूस्कार का वितरण किया जाएगा।

इन्हें भी पढ़े