Voter ID: वोटर आईडी सिर्फ वोट देने के लिए नहीं, जानें इसके कई बड़े फायदे

नई दिल्ली।  अक्सर लोग सोचते हैं कि वोटर आईडी कार्ड (Voter ID) सिर्फ चुनाव में वोट डालने के लिए होता है, लेकिन सच यह है कि यह छोटा सा कार्ड आपकी रोजमर्रा की जिंदगी में कई बड़े कामों में काम आता है।


वोटर कार्ड क्या है और क्यों जरूरी है

भारत में वोट डालने के लिए वोटर आईडी कार्ड, जिसे वोटर कार्ड या EPIC (Electors Photo Identity Card) भी कहा जाता है, दिखाना अनिवार्य है। यह कार्ड यह सुनिश्चित करता है कि आप वोट डालने के लिए पात्र हैं।