ग्राम बैजनाथ में सुबह से मतदान जारी, गांव की सरकार बनाने मतदाताओं में गजब का उत्साह

(मानस साहू)
KASDOL। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का द्वितीय चरण का मतदान जिले के जनपद पंचायत कसडोल (KASDOL) के ग्राम पंचायत बैजनाथ (BAIJNATH) में सुबह 7 बजे से जोरो शोरों से जारी हैं, आपको बता दे कि यह मतदान दोपहर 3 बजे तक चलेगा। जिसमे ग्राम पंचायत बैजनाथ के समस्त मतदाता गण अपना मत देने के लिए कतारबद्ध होकर अपने पाली का इंतजार कर रहे है, साथ ही मतदाताओं में उत्साह देख जा रहा हैं। उल्लेखनीय है कि इस चरण में मतदाता ग्राम पंच, सरपंच के अलावा जनपद पंचायत सदस्य सहित जिला पंचायत सदस्य का मतदान कर रहें है।