CG – व्यापम ने Pre.B.Ed प्रवेश परीक्षा संशोधित परिणाम किए जारी, सिंगल क्लिक में ऐसे देखें अपना रिजल्ट….

रायपुर। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल रायपुर ने प्रीबीएड प्रवेश परीक्षा परिणाम जारी किया है।
दरअसल, छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल, रायपुर द्वारा 22-मई-2025 को प्री.बी.एड. (B.Ed.25) प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गया तथा 10-जुलाई-2025 को व्यापम वेबसाइट पर उक्त प्रवेश परीक्षा का अंतिम उत्तर तथा परीक्षा परिणाम घोषित किया गया।
31 परीक्षार्थियों द्वारा ओ.एम.आर. उत्तरशीट में रोल नंबर गलत भरा गया था।
अतः प्री.बी.एड. (B.Ed.25) प्रवेश परीक्षा का संशोधित परीक्षा परिणाम व्यापम की वेबसाइट https://vyapamcg.cgstate.gov.in पर 21-07-2025 को जारी किया जा रहा है।
परीक्षार्थी स्वयं के प्रोफाइल में लॉगिन कर स्वयं का परीक्षा परिणाम देख सकते हैं।