अवैध शराब की बिक्री को लेकर वार्डवासी लामबन्द, थाना प्रभारी को देर रात सौंपा ज्ञापन

(रौनक साहू)
KASDOL NEWS। जिले के कसडोल नगर पंचायत (NAGAR PANCHAYAT KASDOL) के वार्ड नं 02 इंदिरा कॉलोनी में अवैध शराब की बिक्री (sale of illegal liquor) को लेकर आज देर शाम वार्ड के पार्षद के नेतृत्व में महिलाएं लामबंद हो गई। और गली-गली बिक रही महुआ शराब की शिकायत लेकर थाना पहुँचे और कसडोल (KASDOL) थाना प्रभारी रितेश मिश्रा (TIRITESH MISHRA) को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान थाना प्रभारी ने वार्डवासियों को आश्वस्त किया कि अवैध शराब की बिक्री पर तत्काल कार्रवाई किया जायेगा।
KHABAR SHATAK.IN से चर्चा पर वार्ड के पार्षद प्रतिनिधि जानू यादव ने कहा कि अवैध शराब की बिक्री होने के कारण वार्ड के युवा, बुजुर्ग नशे की हालात में गाली गलौज दे रहें है, मोहल्ले में अशांति बना हुआ है, इसके पूर्व भी 15 दिवस पूर्व ज्ञापन सौंपकर अवैध शराब की बिक्री पर रोक लगाने की मांग किया गया था।
लेकिन बदस्तूर महुआ शराब की बिक्री जारी रहा। इसलिए थाना प्रभारी को आज अल्टीमेटम दिया गया है नही तो आगामी चक्का जाम किया जायेगा। इधर वार्ड की संतोषी पटेल ने कहा कि मोहल्ले में अवैध शराब की बिक्री (sale of illegal liquor) होने पर पूरा वार्ड का माहौल खराब हो गया है अगर तत्काल थाना के द्वारा कार्रवाई नही किया जाता तो हम वार्डवासी एसपी सहित कलेक्टर से मुलाकात कर शराब की बिक्री पर रोक लगाने की मांग करेंगे।