आंगनबाड़ी खपराडीह में वजन त्यौहार मनाया गया

(मदन खाण्डेकर )
गिधौरी। ग्राम पंचायत खपराडीह में 20 सितंबर को आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मंजूला टांडिया के नेतृत्व में आंगनबाड़ी में वजन त्यौहार धूम धाम से मनाया गया !जिसमे प्रमुख रूप से उपस्थित ग्राम पंचायत खपराडीह के सरपंच मति शोभा यादव एवं सेक्टर पर्यवेक्षक श्री मति शीला घृतलहरे इनके समक्ष वजन त्यौहार मे बच्चो का वजन किया गया बच्चो का ऊंचाई मापा गया!शिशुवती महिलाओं को पोषण संबंधी जानकारी दि गई!एवं आंगनबाड़ी भवन को तरह तरह के रंगोली बनाकर सुसज्जित किया गया एवं आंगनबाड़ी सहायिका गोदावरी यादव नवरंगपुर से कृष्णा कर्ष कु . खूंटे सीमा खूंटे ,अशरफ बी.किरण यादव अनुराधा यादव, रजनी केवट ,मुस्कान मानिकपुरी, निर्मला केवट, शिवानी मानिकपुरी, उपस्थित थे।