अवैध महुआ शराब बिक्री पर आखिर कब होगी कार्यवाही, राजा देवरी पुलिस के कार्यप्रणाली पर उठ रहे सवाल…

मानस साहू 

बलौदाबाजार। जिले के वनांचल क्षेत्र के राजादेवरी थाना अन्तर्गत अवैध शराब बिक्री का काला कारोबार बड़े पैमाने में फल फूल रहा है। आपको बता दे कि थानान्तर्गत ग्राम रिकोकला, रीकोकोरदा, छेलकाडबरी, अमरवा, चांदन जैसे दर्जनभर से ज्यादा गांवों में अवैध महुआ शराब बनाकर बेधड़क बेचा जा रहा है, लेकिन राजा देवरी थाना प्रभारी अवैध शराब बिक्री पर लगाम नहीं लगा पा रहे हैं।

जिससे पुलिस की कार्यप्रणाली पर लोग सवाल उठा रहे हैं। थाना क्षेत्र में कोचियो के द्वारा धडल्ले से अवैध शराब बेचा जा रहा है, जिसका सेवनकर नवयुवक शराब के नशे में धुत होते जा रहे हैं लेकिन राजादेवरी पुलिस अवैध शराब बेचने वालों पर क्यों मेहरबान है यह तो पुलिस ही जाने।

पकड़ा फिर लेनदेन कर छोड़ा

सूत्रों ने बताया कि बीते 7 जुलाई 2024 रथयात्रा के दिन रीकोकला में अवैध महुआ शराब बिक्री करते पुलिस ने गोविंद राम निर्मलकर नामक कोचिया को पकड़ा था लेकिन पुलिस ने गोविंद राम निर्मलकर को बिना कार्रवाई के ही पैसों की लेन देन कर छोड़ दिया। साथ ही पुलिस ने आरोपी के पास शराब बरामद करते वीडियो भी बनाया था लेकिन पुलिस ने आरोपी गोविंद को क्यों छोड़ दिया यह पुलिस ही जाने।

सूत्रों ने बताया की राजा देवरी थाना क्षेत्र अंतर्गत जितने भी लोग महुआ शराब बनाकर अवैध बिक्री करते है, उसमे नशीली दवाई या केमिकल डालकर महुआ शराब को बनाते हैं और बड़े पैमाने में शराब को क्षेत्र अन्तर्गत के ग्रामों में पुलिस के संरक्षण में खपाया जाता है। सूत्रों ने दावा किया कि यहाँ कोचिये थाना के सामने से गुजर के ही महुआ शराब की तस्करी करते हैं मगर पुलिस कार्यवाही नही करती है। सूत्रों ने यह भी बताया कि क्षेत्र में नशीली महुआ शराब पीकर लोग अपनी सेहत खराब कर रहे हैं दूसरी ओर नव युवक भी नशे की आदि होते जा रहे हैं। ऐसे में जल्द अवैध शराब बिक्री को बंद नही किया गया तो इसका असर नवयुवकों को अपनी जान देकर चुकाना पड़ेगा। फिलहाल अब पूरे मामले में जिले के संवेदनशील पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल संबंधित प्रभारी के खिलाफ क्या कार्यवाही करते है यह देखना होगा…