गणपति बप्पा मोरया मंगल मूर्ति मोरया की जयकारों के साथ भगवान गणेश की मूर्ति हुआ विराजित, रामायण का भी हुआ आयोजन

(मानस साहू)
कसडोल/बैजनाथ। नव युवा गणेश उत्सव समिति नरसिंह चौक बैजनाथ में गणेश चतुर्थी पर भगवान गणेश जी की प्रतिमा का स्थापना विधि विधान से किया गया। आपको बता दे कि भारतवर्ष में गणेश चतुर्थी को एक उत्सव के रूप मे मनाया जाता हैं, जो कि भगवान की पूजा 9 दिनों तक लगातार चलता है।

आज स्थापना के दौरान भगवान श्री गणेश जी की पूजन के साथ विघ्नहर्ता को मोदक ,फल, खीर और मिठाई अर्पित की। पूजा में समिति के अध्यक्ष रमाकांत कैवर्त्य, उपाध्यक्ष दीपक साहू, सचिव तुषार साहू, संरक्षक हरप्रसाद पटेल, कोषाध्यक्ष तनुज साहू, उपकोषाध्यक्ष भुनेश्वर साहू सहित सदस्य मानस साहू, रूपेश साहू, अमित साहू, लक्ष्मीकांत कैवर्त्य शामिल है, इसके अलावा मूर्ति विराजित होने के बाद शाम के समय रामायण का आयोजन रखा गया।

इन्हें भी पढ़े