राहगीरों और स्थानीय लोगों की मदद से ड्राइवर यात्री बाल बाल बच्चे और बड़ा हादसा टाला

(नीलकमल आजाद)

पलारी। चन्द्राकार सवारी बस के ड्राइवर का अचानक बीमार पड़ने से बहुत बड़ा हादसा टला यह बस आरंग से बलौदा बाजार चलती है। अपने निर्धारित समय से कौडिया और घोडिया के बीच में ड्राइवर रामकृष्ण यादव उम्र 60 निवासी का अचानक बेहोश हो गया जिसके चलते बस अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे एक गड्ढे में जा घुसी जिसमें चार से पांच सवारी सवार थे यात्रियों को कोई चोट नहीं पहुंची है। स्थान या स्थानीय लोगो एवं राहगीरों ने मौका स्थल पर यात्री एवं ड्राइवर को तत्काल बाहर निकले और खपरी निवासी पत्रकार मुकेश झा ने तत्काल थाना प्रभारी हेमंत पटेल को यह जानकारी दी और अपने वहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पलारी में उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया
मुख्य चिकित्सा अधिकारी बी एस ध्रुव ने तत्काल उपचार करना प्रारंभ किया और ड्राइवर को घटना के बारे में पूछ-ताछ की ड्राइवर की अचानक सिर में दर्द एवं हाई बीपी हो जाने के चलते उनकी तबीयत खराब हो गया था जिसे प्राथमिक उपचार करने के पश्चात ड्राइवर को जिला स्वास्थ्य केंद्र बलौदा बाजार के लिए रेफर कर दिया गया।
सौभाग्य से बस की गति कम थी और सड़क पर भीड़ नहीं थी, जिससे कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ। राहगीर राहुल तेली वटगन धनराज बारले तमोरी कृपानंद झा रायपुर आदि ने घटनास्थल से यात्री एवं ड्राइवर को सुरक्षित बाहर निकाल कर मदद की थाना प्रभारी तत्काल हवलदार मनोज चंद्राकर उपस्थित होकर मेडिकल रिपोर्ट दर्ज करा कर जांच की पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, ड्राइवर को पहले से हाई ब्लड प्रेशर की समस्या थी, जो अचानक बढ़ गई।
अस्पताल के डॉक्टरों के अनुसार, ड्राइवर रामकृष्ण यादव की हालत अब स्थिर है। इस घटना ने एक बार फिर सवाल खड़ा किया है कि क्या परिवहन विभाग ड्राइवरों की नियमित स्वास्थ्य जाँच सुनिश्चित कर रही हैं।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि यदि बस तेज गति से चल रही होती या सड़क पर भीड़ होती, तो परिणाम गंभीर हो सकते थे। कई लोगों ने ड्राइवरों की सेहत पर ध्यान देने और लंबी दूरी की ड्यूटी से पहले उनकी मेडिकल जाँच अनिवार्य करने की माँग की है।

फोटो

इन्हें भी पढ़े