पकरिया झूलन में महिलाओं और पंचायत प्रतिनिधियों ने अवैध शराब के खिलाफ खोला मोर्चा , भारी मात्रा में महुआ शराब जप्त कर नहर में बहाया

(शनि सूर्यवंशी / पंकज कुर्रे)


पामगढ़ । मुलमुला थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत पकरिया झूलन में महिलाओ और पंचायत प्रतिनिधियों के द्वारा गांव में अवैध शराब पर लगाम लगाने के लिए ग्राम पंचायत में बैठक रखा गया था । जिसमें निर्णय लिया गया था कि गांव में अवैध शराब को पूर्ण रूप से बंद किया जाएगा। इस दौरान पंचायत के द्वारा कुछ दिनों पूर्व से मुनादी गांव में कराया जा रहा था और अवैध शराब बेचने वालों को हिदायत दी जा रही थी उसके बावजूद भी गांव में शराब बेचने वाले अपने हरकतों से बाज नहीं आ रहे थे। मंगलवार की सुबह महिला और पंचायत प्रतिनिधि गांव में निकले थे। इसी दौरान उन्हें सूचना मिला कि गांव के वार्ड नंबर 14 में एक घर के पीछे झाड़ी में बोरी में अवैध महुआ शराब भारी मात्रा में पड़ा है जिसे मौके से बरामद किया गया। बोरी मे 30 लीटर 120 पाउच महुआ शराब बरामद किया गया जिसे पंचायत प्रतिनिधियों ने गांव के बड़े नहर में बहाकर नष्ट किया। इस दौरान मौके पर सरपंच जनपद सदस्य पंचगण एवं ग्रामीण भारी संख्या में मौजूद रहे।

 

 

“गांव के कई वार्डो में अवैध शराब की होती है बिक्री”

 

गांव के सरपंच जनपद सदस्य व महिलाओ ने अवैध शराब बेचने वाले को साफ कहा है कि अवैध शराब बेचना बंद करें नहीं तो उनके खिलाफ भी पकड़ कर आगे इस तरह की कार्रवाई की जाएगी. ये मुहिम आगे भी जारी रहेगी । पंचायत की इस कार्रवाई के बाद अवैध शराब बेचने वाले लोगों में हड़कंप मच गया है ।

इन्हें भी पढ़े