BILAIGARH NEWS:अवैध जुआ सट्टा और शराब के खिलाफ महिलाएं हुए लामबंद,बिलाईगढ़ थाने पहुंचकर कार्यवाही की की गई मांग

(करन साहू)

BILAIGARH NEWS:विकासखंड के ग्राम देवरबोड में बड़ी मात्रा में अवैध शराब बिक्री एवं अवैध गतिविधि जुआ, सट्टा से महिलाएं परेशान होकर बिलाईगढ़ थाना पहुंचकर थाना प्रभारी के नाम ASI विमला मनहर को ज्ञापन सौंपा है और अवैध शराब बिक्री और जुआ सट्टा पर कड़ी कार्यवाही करने की मांग की है ।

अवैध जुआ सट्टा और शराब के खिलाफ महिलाएं हुए लामबंद,बिलाईगढ़ थाने पहुंचकर कार्यवाही की की गई मांग
अवैध जुआ सट्टा और शराब के खिलाफ महिलाएं हुए लामबंद,बिलाईगढ़ थाने पहुंचकर कार्यवाही की की गई मांग

 

 

महिलाओं ने कहा कि गांव में खुलेआम अवैध शराब और जुआ खेला जा रहा है जिससे छोटे बच्चों के साथ गांव का माहौल पूरी तरह से खराब हो गया है जिस पर लगाम लगाना अति आवश्यक है इसलिए थाना में ज्ञापन दिया गया है अगर कार्रवाई नहीं होगा तो आगे उग्र आंदोलन किया जाएगा ।

 

 

जिस पर बिलाईगढ़ थाना प्रभारी शिवकुमार धारी ने कहा की लगातार अवैध शराब और जुआ सट्टा पर कार्यवाही की जा रही है। आगे भी लगातार कार्रवाई की जाएगी आप लोगों के गांव को नशा मुक्त करने के लिए हम हमेशा प्रयास करेंगे। थाना प्रभारी ने महिलाओं को कहा की नशा मुक्ति के खिलाफ आप लोगों ने जंग छेड़ है जिससे मुझे बहुत खुशी है मैं आप लोगों के साथ लगातार मिलकर आपके गांव में तथा बिलाईगढ़ थाना क्षेत्र में अवैध शराब और जुआ सट्टा पर लगातार कार्यवाही करूंगा।

 

 

 

बता दे की ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से फूलबाई भारद्वाज, माहेश्वरी भारद्वाज, सविता महर्षि, गांव की सरपंच सिद्धि केवट, सविता जाटवार, संजू जाटवार, प्रेमबाई, फूल कुंवर, समरीन, तुलसी भास्कर, गणेशी बंजारे, सौरिन भास्कर, प्रिया, रामेश्वरी, चित्ररेखा, राजकुमारी, हरिचंद भारद्वाज, नोनी बाई, मंदाकनी, डोमेश्वर जाटवर, शिवचरण खूंटे तथा अन्य बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल है।