आशू क्रेशर खादान बंद कराने खादान के सामने  घंटों तक धरने में बैठे रही महिलाएं, पुलिस की समझाइश के बाद बंद हुआ धरना

हेमंत बघेल/जिला ब्यूरो बलौदाबाजार


कसडोल। कोट के महिलाएं एक बार फिर आशू क्रेसर खादान बंद कराने खदान के सामने भारी संख्या में दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक धरना पर बैठे रही। महिलाएं कहा आशु क्रेशर खादान से हो रही परेशानी उपजाऊ जमीन बंजर हो चुकी है, पानी की किल्लत होती है ब्लास्टिंग से घरों में दरारें पड़ रही है।


आशु क्रेशर खादान के सामने, धरना पर बैठी कोट गांव के सैकड़ों महिलाएं
आशु क्रेशर खादान के सामने, धरना पर बैठी कोट गांव के सैकड़ों महिलाएं

जिसको लेकर आशु क्रेशर खादान बंद होना चाहिए नहीं तो उग्र प्रदर्शन किया जाएगा। दरअसल कोट के ग्रामीण लगातार आशु क्रेशर खादान बंद कराने की मांग शासन प्रशासन से कर रहे है और इसके लिए ग्रामीणों पंचायत चुनाव का बहिष्कार तक किया हुआ है।


मगर प्रशासन द्वारा एक व्यक्ति को लाभ दिलाने सैकड़ों लोगों की जमीन और जिंदगी बर्बाद हो रहा है ग्रामीण लगातार विरोध कर रहे है बंद की मांग कर रहे हैं गौरतलब हो कि बुधवार को छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मंडल रायपुर के द्वारा जनसुनवाई आयोजित किया था जहां एक सुर पर खदान बंद कराने को लेकर ग्रामीणों ने जनसुनवाई में विरोध किया गया इस दौरान भारी विरोध का सामना अधिकारियों को करना पड़ा वही आज एक बार फिर गांव के सैकड़ों महिलाओं ने आंसू क्रेशर खादान जाकर विरोध किया और लगातार खादान बंद करने की मांग कर रहे है।


इन्हें भी पढ़े