शराब दुकान में तालाबंदी कर महिलाओं ने किया जमकर प्रदर्शन

(बबलू तिवारी)

PATHALGAON। जशपुर जिले के पत्थलगांव नगर पंचायत के वार्ड संख्या 02 स्थित लांजीयापारा में खुली देशी- विदेशी शराब की दुकान हटवाने को लेकर महिलाएं नारेबाजी करते हुए धरने पर बैठ गये। महिलाओं ने शराब की दुकान में शटर बंद कर जमकर प्रदर्शन किया । महिलाओं का कहना है कि जब तक शराब की दुकान गांव से नहीं हटती तब तक धरना जारी रहेगा। दरअसल, सोमवार की सुबह 11 :00 बजे कुमेकेला गांव (Kumekela Village) समेत आस पास में काफी संख्या में महिलाओं ने शराब की दुकान पर पहुंचे और प्रशासन से शराब की दुकान हटाने की मांग को लेकर नारे बाजी करते हुये धरने पर बैठ गये। महिलाओं का कहना है कि शराब दुकान के कारण महिलाओं को काफी परेशानी होती है।

राह से गुजड़ने वाली महिलाओं पर शराब के नशे में धुत शराबियों ने गंदी गंदी कमेंट करते है। साथ ही स्कूली बच्चियों को तरह तरह के कमेंट करते है । साथ ही शराबियों द्वारा खेतो में शराब का बॉटल फेंक दिए जाने से फसल पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है। करीब 8 वर्षो से क्षेत्र की महिलाओं ने शराब दुकान हटाने को लेकर समय समय पर प्रदर्शन करते आ रही है। वही चुनाव के समय पर विधायक गोमती साय से शराब दुकान को हटाने की बात कही थी. जिसपर विधायक गोमती साय (MLA Gomti Sai) ने जितने के बाद शराब दुकान हटाने की आश्वासन दिया था ।

उनका कहना है कि एक सप्ताह पहले भी धरना पदर्शन किया गया था जिसके बाद प्रशासन की तरफ से 7 दिन का अल्टीमेटम देकर प्रदर्शन को समाप्त काराया गया था। आज सात दिन बीत जाने के बाद भी कोई कार्यवाही नही होने से महिलाओं का गुस्सा सातवें आसमान पर है। महिलाओं ने शराब दुकान में तालाबंदी कर करीब 3 घंटे से धरना पर बैठे डटे हुए है । वही शराब दुकान में पदस्थ कर्मचारियों अंदर बंद है। महिलाओं ने साफ तौर पर प्रशासन से लांजीयापारा में खुली शराब की दुकान बंद करवाने की मांग की है। उनका कहना है कि जब तक यहां से शराब की दुकान नही हटती तब तक धरना जारी रहेगा।

पत्थलगांव नायाब तहसीलदार नीलम पिस्दा (Pathalgaon Nayab Tehsildar Neelam Pisda) समेत पुलिस प्रशासन मौके पर पहुँच कर समझाने का प्रयास कर रहा है। उन्होंने कहा कि शराब दुकान हटाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है कुछ समय बाद दुकान दूसरी जगह शिफ्ट कर दी जायेगी. हालांकि प्रदर्शनकारियों ने प्रशासन के समाझाइश के बाद भी हटने को तैयार नही है।