अंतराष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाओ का किया गया सम्मान

(नीलकमल आजाद)
पलारी।आस्था क्लस्टर संगठन ग्राम मुड़पार संडी बंगाल में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस फाग महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया. कार्यक्रम का मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य महेंद्र मोनू साहू जनपद सदस्य टिकेश्वरी वर्मा कुंदन साहू यूको बैंक शाखा के कोदवा मनोज कुमार छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक शाखा संडी के मैनेजर मैडम सेंट्रल बैंक सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया शाखा देवसुंदरा चित्र शेन पटेल मैनेजर ग्राम पंचायत सरपंच टामिन मुरली साहू सचिव विजय चेलक और आस्था क्लस्टर संगठन मुड़पार के अध्यक्ष भुनेश्वरी वर्मा महेश वर्मा सचिन राधिका राय राजू राय एवं कोषाध्यक्ष नागेश्वरी साहू थान सिंह साहू मुड़पार क्लस्टर के टीआरपी सावित्री वर्मा अमेरिका क्लस्टर के टीआरपी प्रतिभा तोंद्रे जनपद पंचायत पलारी क्या ऑपरेटर मैडम संतोषी साहू डीपीएम सर इन सभी कलेक्टर कि वह सभी आरबी सभी बैंक मित्र लेखपाल 35 गांव के सभी सक्रिय महिला कृषि सखी एवं पशु सखी उपस्थित मे कार्यक्रम संपन्न हुआ ःविहान की महिला महिलाओं द्वारा कर रहे कार्यों की जानकारी दी गई जैसे आजीविका के लिए प्रयास 100 दिवसीय पूर्ण वाले व्यक्तियों को ट्रेनिंग देकर आजीविका से जोड़कर महिलाओ को लखपतियां बनाना और उन्हें सम्मानित करना और नई-नई योजनाओं का लाभ दिलाना एवं प्रोत्साहन करना और खेल कूद में भाग लिया गया समूह की महिलाओ को बैंकों से ऋण लेकर कम ब्याज दर में राशी उपलब्ध कराकर रिन मुक्त किया गया एवं राशि लेकर कम ब्याज दर में समूह की महिलाओं ने आजीविका का साधन उपलब्ध कर पोषण अपना जीवन पालन पोषण कर रहे हैं इस दौरान उतकृस्ट कार्य करने वाले महिलाओ को प्रमाण पत्र व श्रीफल देकर सम्मानित किया गया. इस दौरान भारी संख्या मे क्षेत्र के महिलाऐ व ग्रामीण उपस्थित रहे.