विशेष जागरूकता कार्यक्रम में महिलाओं को कौशल विकास व क्षमता निर्माण के लिए किया गया प्रेरित

देवेश साहू   

बलौदाबाजार। कलेक्टर दीपक सोनी के मार्गदर्शन एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी अतुल परिहार के नेतृत्व में महिला सशक्तिकरण केन्द्र (हब) के द्वारा संकल्प एचईडबल्यू के अन्तर्गत महिला केंद्रित विषय पर विशेष जाकरूकता कार्यक्रम का आयोजन बुधवार को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अमेरा एवं कोसमंदी में किया गया।


आयोजन का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को केंद्र और राज्य सरकार की महिला केंद्रित योजनाओं, नीतियों तथा अधिकारों के प्रति जागरूक करना और उनके कौशल एवं क्षमता निर्माण के लिए प्रेरित करना। जिला मिशन समन्वयक प्रीति नवरत्न, वित्तीय साक्षरता एवं समन्वयक विशेषज्ञ सुश्री नम्रता साहू द्वारा महिला एवं बाल विकास विभाग की योजनाएं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, महिला हेल्प लाइन 181, सखी वन स्टाप सेंन्टर, चाईल्ड हेल्प लाईन 1098,घरेलू हिंसा, पॉक्सो एक्ट एवं अन्य महिला एवं बच्चों से संबंधी कानून की जानकारी दी गई।कार्यक्रम में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अमेरा एवं कोसमंदी के प्राचार्य, शिक्षकगण, छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।


इन्हें भी पढ़े