पीएमश्री प्राथमिक शाला डोंगरीपारा में बच्चों के भविष्य को गढ़ने किया जा रहा कार्य, पालकों से मुलाकात कर नौनिहालों के भविष्य के मद्देनजर पलायन नही करने दे रहें समझाइस

(हेमंत बघेल)
कसडोल। विकासखंड कसडोल के अंतिम छोर में स्थित ,वनांचल क्षेत्र संकुल केंद्र थरगांव के पीएमश्री स्कूल डोंगरीपारा (भानपुर) के सहायक शिक्षक ललित कुमार साहू के प्रयास से बच्चों के भविष्य गढ़ने का शिद्दत से कार्य किया जा रहा है।
शिक्षा ही वह बुनियाद है जिस पर बच्चों के भविष्य को संवारने की जिम्मेदारी है। बच्चों के समग्र विकास के लिए भारत शासन द्वारा प्रारंभ की गई पीएमश्री योजना जिले के कसडोल विकासखंड के डोंगरी पारा स्कूल में नजर आ रहा है । बच्चो की मुस्कान, पढ़ाई के प्रति लगन देखते बनता है। आपको बता दे कि बच्चों की नियमित उपस्थित बनाये रखने के लिये पालकों से संपर्क किया जाता है।
यहां केवल बच्चो की शिक्षा गुणवत्ता पर ध्यान देने के अलावा नौनिहालों को पौष्टिक भोजन दिया जा रहा है। पीएमश्री योजना के तहत स्कूल का काया
कल्प किया गया है। यहां दीवारों पर ज्ञानवर्धक खूबसूरत पेंटिंग कार्य किया गया है। फर्नीचर व आकर्षक साज सज्जा व प्रेरक माहौल से बच्चों को अध्यापन कार्य कराया जा रहा है। स्मार्ट क्लास में पढ़ते हुए बच्चों के बौद्धिक स्तर में वृद्धि हुआ है। स्कूल में स्वच्छता बनाये रखने के किये डस्टबिन, कूड़ादान 24घण्टे बिजली आपूर्ति के लिए सौर पैनल, मुस्कान पुस्तकालय, लर्निग कार्नर बनाये गये है। बच्चो के लिए विभिन्न खेल गति विधियां तथा व्यक्तित्व विकास हेतु अन्य गतिविधियां का आयोजन किया जा रहा है। बच्चो के लिए शुद्ध पेयजल की ब्यवस्था किया गया है।
शिक्षक ललित साहू के प्रयास से सत्र 2023 में शासकीय प्राथमिक शाला डोंगरीपारा को पीएमश्री योजना के लिए चयनित किया गया। इस योजना के तहत केंद्र शासन एवं राज्य शासन से राशि प्राप्त हो रहा है, जिसका उपयोग किया जा रहा है इस योजना के लिए चयनित होने के बाद स्कूल में अभूतपूर्व परिवर्तन आया है। गौरतलब है कि स्कूल में अभी पहली से पांचवी तक 20 बालक व 33 बालिका कुल 53 छात्र व छात्राएं अध्ययनरत है । गरीब व आर्थिक रूप से कमजोर बच्चो को सहायता प्रदान करने का निर्णय ले कर हर संभव मदद किया जा रहे है ।पलायन होने वाले बच्चों के पालकों से मिलकर व जनभागीदारी सहभागिता से शिक्षा से जुड़े रहने का आग्रह भी किया जा रहा है।