खदान के भीतर अज्ञात कारणों से हुयी श्रमिक कि मौत

बिजुरी।
क्षेत्रांतर्गत संचालित एसईसीएल कि भूमिगत परियोजना कोरजा खदान में मंगलवार 19 नवम्बर कि शाम द्वितीय पाली में कार्यरत कालरी श्रमिक कि अज्ञात कारणों से मौत हो गयी। घटना के सम्बंध में बताया गया कि वार्ड क्रमांक 13 स्थित कोरजा निवासी बारेलाल केवट उम्र लगभग 56 वर्ष बतौर बेल्ट आपरेटर के रूप में कार्यरत था। जो कि मंगलवार को भी द्वितीय पाली में कार्य करने के लिए खदान पहुंचा था। जहां कुछ देर पश्चात खदान के भीतर ही कार्य के दौरान‌ उसकी मौत हो गयी। मामले कि जानकारी कालरी प्रबंधन को लगने पश्चात प्रबंधन द्वारा आनन-फानन में श्रमिक को बाहर निकलवाकर उपचारार्थ हेतु केन्द्रीय अस्पताल मनेन्द्रगढ़ भेजा गया। जहां चिकित्सकों द्वारा श्रमिक को मृत घोषित कर दिया गया।

कालरी प्रबंधन एवं परिजनों में हुआ समझौता-

घटना पश्चात मृतक के परिजन एवं ग्रामीणों द्वारा कालरी पहुंचकर धरना प्रदर्शन किया गया। जिसके बाद प्रबंधन ने परिजनों कि मांग सुनकर, उनके सभी मांगों पर सहमति जतायी गयी। तदपश्चात आक्रोशित परिजन एवं ग्रामीण वापस घर लौटे एवं मृतक का अंतिम संस्कार किया गया।

पूर्व में भी हो चुके हैं हादसे-

ज्ञातव्य है कि कालरी प्रबंधन कि उदासीनता के कारण कोरजा खदान में पूर्व के दौरान भी कयी गम्भीर हादसे घटित हो चुके हैं। बावजूद इसके कालरी प्रशासन द्वारा उन हादसों से कभी भी सबक नही लिया गया, यही कारण है कि उक्त खदान में समय दर समय अप्रत्याशित घटनाएं घटित होता ही रहता है, जो चिंतनीय है।

इन्हें भी पढ़े