सी सेक्टर कॉलोनी में मजदूरों ने मनाई होली

अनूपपुर। एटक के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कामरेड हरिद्वार सिंह के हसदेव क्षेत्र के सी सेक्टर कॉलोनी में उनके निवास पर कोयला मज़दूरों ने रंग अबीर से सराबोर होकर के पूर्वी फाग गीत गाकर होली बनाया ज्ञात हो कि कॉमरेड हरिद्वार सिंह होली में बिलासपुर के बजाय क्षेत्र में रहना अधिक पसंद किये कामरेड हरिद्वार सिंह लड़ाकू एवं जुझारू कोयला मज़दूरों के नेता हैं मज़दूरों में बेहद लोकप्रिय है ।

हसदेव क्षेत्र में कामरेड हरिद्वार सिंह के संघर्षों को लोग आज भी याद करते हैं एटक मध्य प्रदेश के अध्यक्ष एवं एस ई सी एल के महासचिव के रूप में कामरेड हरिद्वार सिंह ने कई उपलब्धियों हासिल किया है।

होली मिलन के बहाने सैकड़ों कोयला मज़दूरों से मिलकर उनके सुख दुख मे शामिल हुए हसदेव क्षेत्र में कामरेड हरिद्वार सिंह कम्पनी के गेस्ट हाउस में नहीं रहते और जितने बार वहाँ जाते हैं कालोनी के लोग ही चाय नास्ता एवं खानें का ब्यवस्था करते हैं वहाँ के मज़दूर कामरेड हरिद्वार सिंह को अपना गार्डियन मानते हैं

इन्हें भी पढ़े