संत शिरोमणि गुरु घासीदास महाविद्यालय पामगढ़ में मनाया गया विश्व कम्प्यूटर साक्षरता दिवस

पंकज कुर्रे
पामगढ़। क्षेत्र के उत्कृष्ट शिक्षण संस्थान संत शिरोमणि गुरु घासीदास महाविद्यालय पामगढ़ के राष्ट्रीय सेवा योजना एवं कम्प्यूटर विभाग के संयुक्त तत्वाधान में विश्व कम्प्यूटर साक्षरता दिवस 2024 मनाया गया । कम्प्यूटर टेक्नोलॉजी के बिना वर्तमान समय की कल्पना नहीं की जा सकती । यह हमारे दैनिक जीवन का मुख्य हिस्सा बन चूका है । इसलिए कम्प्यूटर साक्षरता को प्रत्येक व्यक्ति तक पहुचाने, जागरूक करने तथा डिजिटलीकरण के महत्व को बढाने के उद्देश्य से मनाया जाता है । इसकी शुरुआत भारतीय कंपनी एनआईआईटी द्वारा साल 2001 में 2 दिसम्बर को किया गया था।
महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य सुरेन्द्र भार्गव ने अपने संबोधन में टेक्नोलॉजी से जुड़ी जानकारी साझा करते हुए वर्तमान एवं भविष्य में कम्प्यूटर के महत्व से अवगत कराया तथा इनका सकारात्मक उपयोग करने को कहा । सभी छात्र-छात्राओं द्वारा स्लोगन, पोस्टर के माध्यम से लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से रैली निकाला गया । तत्पश्चात कम्प्यूटर टेक्नोलॉजी से सम्बंधित क्वीज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का संचालन कम्प्यूटर विभाग के प्राध्यापक महेन्द्र बघेल एवं प्रिया खरे ने किया ।
कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए संस्था के संचालक शकुंतला डॉ. राजाराम बनर्जी ने बधाई एवं शुभकामनाएँ दिए । इस अवसर पर महाविद्यालय के शिक्षक/शिक्षिकाएं एवं सभी संकाय के छात्र/छात्राओं की उपस्थित सराहनीय रहा ।