दृष्टि एवं श्रवण बाधितार्थ विद्यालय पामगढ़ में विश्व दिव्यांगजन दिवस मनाया गया

पंकज कुर्रे 

पामगढ़। दृष्टि एवं श्रवण बाधितार्थ विद्यालय पामगढ़ में विश्व दिव्यांगजन दिवस मनाया गया। निशक्तजन कल्याण सेवा समिति पामगढ़ द्वारा 5 दिसंबर 2024 को विश्व दिव्यांगजन दिवस समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्रीमती शेष राज हरबंश विधायक पामगढ़ विधानसभा श्रीमती शीलू केसरी प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट व्यवहार न्यायालय पामगढ़ एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में थाना प्रभारी मनोहर सिन्हा एवं विकासखंड शिक्षा अधिकारी मोहन लाल कौशिक  भगवती ज्योति प्रधान पाठक शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला भदरा उपस्थित रहे।

अतिथियों द्वारा दिव्यांग बच्चों के विशेष शैक्षणिक सामग्री उनके पढ़ाई-लिखाई को जाना वह दिव्यांग जनों द्वारा तैयार किया हुआ चित्रकला रंगोली व लकड़ी के बनाया हुआ पारंपरिक वस्तुओं का अवलोकन किया एवं सराहा गया। दृष्टिबाधितों को खेल मटका फोड़ प्रतियोगिता से तथा लुइस ब्रेल के चित्र में माल्यार्पण कर विधिवाद कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया।


कार्यक्रम को विधायक हरबंश ने संस्था के कार्यों व दिव्यांग बच्चों की शैक्षणिक व्यवस्था का प्रशंसा करते हुए कहा कि जनप्रतिनिधियों को व दानदाताओं को सहयोग प्रदान करने की अपील की। साथ ही संस्था द्वारा मांग पर सुलभ शौचालय व सहायता निर्माण करने की घोषणा किया साथ ही संस्था को उत्कृष्ट संस्था राज्य पुरस्कार प्राप्त करने के लिए बधाई दिए। कार्यक्रम को थाना प्रभारी श्री सिन्हा ने भी उद्बोधन देते हुए संस्था की कार्य की प्रशंसा किया गया । संस्था में

दृष्टि बाधित बच्चों द्वारा स्वागत गीत के साथ मटका फोड़ प्रतियोगिता क्रिकेट प्रतियोगिता का विशेष आयोजन किया गया ।श्रवण बाधित बच्चों का चित्रकला रंगोली लंबी दौड़ कुर्सी दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से पुष्कर दिनकर , नीरज खूंटे , किशोर सिंह , सागर ओगरे, बाबू भाई ,धनीराम साहू ,संतराम कोसरिया, अलोक अग्रवाल, बंटी अग्रवाल व व्यापारी सेवा समिति रहोद के पदाधिकारीगण अश्वनी, इंजीनियर देवचरण दिनकर डॉक्टर आयुष ,डॉक्टर भारद्वाज सामाजिक कार्यकर्ता राजेश बघेल नरेंद्र जैन ,दिलेश्वर केसरवानी पंकज कुर्रे, शनि सूर्यवंशी,संस्था के पदाधिकारी गण देव कृष्णा ,डोलेश्वर ,गणमान्य नागरिक स्कूल के स्टाफ पीयूष ज्योति गांगेय दिनकर ,योगेश जांगड़े ,नवरंगलाल कश्यप रामसनेही राय संयुक्त संस्था परिवार मौजूद रहे।

विधिक जागरूकता शिविर का भी हुआ आयोजन

आवासीय विद्यालय पामगढ़ में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि  शीलू केसरी तालुका विधिक सेवा समिति के अध्यक्ष एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट पामगढ़ रहे । उन्होंने सर्वप्रथम सभी दृष्टि एवं श्रवण बाधित छात्र-छात्राओं से मिलकर उनकी व्यक्तिगत जानकारी ली एवं उनका उत्साहवर्धन किया। दृष्टि एवं श्रवण बाधितार्थ आवासीय विद्यालय पामगढ़ को दिव्यांगजनों के सशक्तिकरण के क्षेत्र में किए उत्कृष्ट कार्य के लिए राज्य स्तरीय पुरस्कार प्राप्त करने के लिए के संचालक दूजे राम ज्योति जी को बधाई दी एवं उपस्थित छात्र-छात्राओं, ग्रामीणजनों को नालसा की योजनाओं के संबंध में जानकारी देते हुए निशुल्क कानूनी सहायता , टोनहीं प्रताड़ना अधिनियम 2005 सहित अन्य विधिक जानकारियां प्रदान की गई। इस अवसर पर संस्था के संचालक , विधायक , शिक्षकगण , पीएलव्ही गजानंद प्रसाद कश्यप, पीएलव्ही नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी ग्रामीण जन सहित छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।


इन्हें भी पढ़े