दो सरपंचो के मध्य तू डाल डाल मै पात पात की तर्ज पर सरपंची की कुर्सी,तिलडेगा पंचायत का विकास भगवान भरोसे

(बब्लू तिवारी)

पत्थलगांव। कभी अविश्वास प्रस्ताव तो कभी (court order) न्यायालयीन आदेश के पचड़े में सरपंच की अदला बदली में फंसी पत्थलगांव का तिलडेगा पंचायत में एक बार फिर से रायमुनि लकड़ा पति जोगीराम लकड़ा को सरपंच बनाया गया है। बता दे कि 24 दिन पूर्व ही इस पंचायत में एसडीएम के आदेश पर इंदु सिदार सरपंच पद पर विराजमान हुई थी। ठीक 24 दिन बाद जनपद पंचायत ने रायमुनि को सरपंच पद का प्रभार देने का आदेश जारी किया है। इस तरह वर्ष 2021 से इस पंचायत में बार बार दोनों सरपंचों के मध्य सरपंच की कुर्सी को लेकर आदेश और बेदखली का खेल चलता रहा है। मजेदार पहलू यह है कि हर दो से तीन महीने में सरपंच पद को लेकर हो रहे हैं अदला बदली के बीच राजनीतिक दलों द्वारा पदासिन सरपंच के साथ फोटो खींचाकर बधाई देने का भी लगातार दौर जारी रहा।बहरहाल पंचायत का चुनाव सर पर है ऐसे में इस पंचायत में अभी भी सरपंची पद को लेकर दोनों महिला सरपंचों की मारामारी को देख ग्रामीण में उहापोह की स्थिति बनी हुई है। बता दे कि गांव में मौजूद दोनों ही दल कांग्रेस और भाजपा के पदाधिकारी इस पंचायत में अपने वर्चस्व को लेकर सरपंच की कुर्सी अपने पाले में लाने न्यायालयीन प्रक्रिया का खेल खेल रहे है लगातार अस्थिर हो चुके पंचायत की सरपंच की कुर्सी से सबसे बड़ा नुकसान पंचायत के विकास कार्यों का हो रहा है।

“क्या है मामला”

रायमुनि लकड़ा वर्ष 2020 में हुवे पंचायत चुनाव में निर्वाचित घोषित हुयी थी। जिसमे पराजीत प्रत्याशी  इन्दु सिदार के द्वारा धारा 122 पंचायत राज अधिनियम के तहत चुनाव याचिका प्रस्तुत कर पुर्नमतगणना हेतु आवेदिका के निर्वाचन को चुनौती दी गई थी और तत्कालीन अनुविभागीय अधिकारी, राजस्व के आदेश दिनांक 06.12.2021 के द्वारा उसका निर्वाचन याचिका स्वीकार करते हुए पुर्नमतगणा कर उन्हें निर्वाचित घोषित कर सरपंच नियुक्त किया गया था।जिसके विरुद्ध रायमुनि लकड़ा द्वारा उच्च न्यायालय बिलासपुर में रिट याचिका दायर की गयी थी जो उच्च न्यायालय के द्वारा अनुविभागीय अधिकारी राजस्व द्वारा पारित आदेश दिनांक 06.12.2021 एवं पुर्नमतगणा आदेश निरस्त कर प्रकरण रिमाण्ड कर नये सिरे से विचार करने का निर्देश दिया गया था।इसी बिच इस पंचायत में अविश्वास प्रस्ताव भी लाया गया फिर जुलाई 2024 में एक बार फिर नवीन आदेश के परिपालन में  रायमुनी को सरपंच का पद मिला ,एक बार फिर उच्चन्यायालय बिलासपुर के आदेश के परीपालन करते हुए एसडीएम कार्यालय पत्थलगांव ने  रायमुनि लकडा और इंन्दुमति सिदार के चुनाव याचिका प्रकरण में अनुविभागीय अधिकारी पत्थलगांव ने दिनांक 20 सितंबर 2024 को  इंन्दुमति सिदार क़ो सरपंच पर पद बने रहने का फैसला सुनाया ओर आदेश जारी किया । पुनः एक बार जंप पंचायत पत्थलगांव ने फिर उच्च न्यायालय बिलासपुर के पारित आदेश के अंतर्गत 14 अक्टूबर 2024 के तहत रायमुनि को सरपंच पद का प्रभार देने का आदेश जारी किया गया है।






इन्हें भी पढ़े