पिकनिक मनाने निकले थे 3 दोस्त, युवा अधिवक्ता की शिवनाथ नदी में डूबने से हुई मौत, करही बाजार पुलिस जांच में जुटी

(रौनक साहू)
बलौदाबाजार। मंगलवार को करही बाजार चौकी अंतर्गत रामपुर मंदिर के शिवनाथ नदी के पास 3 दोस्त पिकनिक मनाने पहुँचे थे इस दौरान एक युवा अधिवक्ता की नदी के पानी मे डूबने से मौत हो गया है। मिली जानकारी के अनुसार मृतक जयलाल सोनवानी पेशे से अधिवक्ता था और अपने मित्र यशवंत दिनकर और पवन छिंदोडे के साथ पिकनिक मनाने पहुँचा था मृतक को कार चलाना नही आता था लेकिन मृतक कार चालू कर शिवनाथ नदी में ले गया लेकिन नियंत्रण नही होने के कारण कार नदी में डूब गया।
इधर बेहोशी की हालत में दोस्तों ने पानी से निकालकर पुलिस को जानकारी दी। दोस्तों की सूचना पर करही बाजार पुलिस ने बेहोशी की हालात पर युवक को जिला चिकित्सालय ले जाया गया। जिसके बाद जांच के बाद डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। फिलहाल करही बाजार पुलिस मर्ग कायम कर जांच में जुटी है।