युवा नेता ने जल समस्या को लेकर सीएमओ को सौंपा ज्ञापन

(हेमंत बघेल)
कसडोल। नगर के युवा नेता भावेश यादव के नेतृत्व में जल समस्या को लेकर सोमवार को नगर पंचायत कसडोल में मुख्य नगर पालिका अधिकारी मनीष वारे को ज्ञापन सौंपा है।
ज्ञापन में बताया कि नगर के वार्ड 14 व 15 स्थित सोलर पैनल पंप पिछले महीने से खराब पड़ा है, साथ ही लगातार लोग भीषण गर्मी में पानी की समस्या से जूझ रहे है, यह पम्प नगर के सब्जी बाजार में लगा हुआ जिसमें मोहल्ले के साथ साथ बाहर से सब्जी बेचने व आने जाने वाले लोग इसका अधिक उपयोग करते है लेकिन अभी तक नगर पंचायत के अधिकारी और जनप्रतिनिधियों द्वारा किसी के द्वारा ध्यान नही दिया जा रहा है, युवा नेता श्री यादव ने कहा है कि अगर यह पम्प दिए गए समय के भीतर ठीक नहीं कराया जाता है तो युवा साथियों व सभी मोहल्लेवासियों के साथ नगर पंचायत का घेराव किया जाएगा। इधर ज्ञापन देने के दौरान मुख्यरूप से ज्ञापन में भावेश यादव, अनुराग साहू, धनंजय, जीतू, दीपक, कुनाल, किशन, आकाश,अमर सहित अन्य साथी मौजूद रहें।
इनका कहना है…
दो सोलर वाला बोर ख़राब है, सोलर को क्रेड़ा विभाग ने लगाया था और 5 साल उसमे गारंटी था 5 साल का समय ख़तम हो गया है, क्रेड़ा को पत्राचार हमने किया है, और उन्होने हमको डिमांड भी भेजा है इस हफ्ते डिमांड पर हम कर देंगे क्रेड़ा वाले उसे बना देंगे।