बार अभ्यारण्य में 4 संदिग्ध शिकारी गिरफ्तार मामले में ग्रामीणों का हंगामा, घर में की गई सर्चिंग का हो रहा विरोध, वन विभाग समझाइस में जुटा, मौके पर मौजूद है वन विभाग और पुलिस अमला
बलौदाबाजार। बीते दिवस वन विभाग की टीम ने बार अभ्यारण्य क्षेत्र के कौवाबहरा गांव के एक शिकारी के घर से 5 नग गोला बम, पैंगोलिंग छाल,10 नग साही आंत सहित जंगली सुअर के दांत एवं जबड़ा जब्त किया है, इसके अलावा इसमें शामिल 3 अन्य आरोपियों की भी गिरफ्तारी की गई है। जिसके बाद बार क्षेत्र के ग्रामीण आक्रोशित हो गए है,
मिली जानकारी के अनुसार ग्रामीणों का आरोप है कि वन अमले के द्वारा कई घरों में सर्चिंग तलासी ली गई है। जो किसी भी शिकार में शामिल नही है। ग्रामीणों ने यह भी कहा कि विभाग जो शिकारी है उसके घरों की तलासी ले लेकिन विभाग के द्वारा कई घरों में जबरजस्ती बिना सूचना के तलासी ली जा रही है जो कि गलत है। जबकि विभाग का मानना है कि पकड़ाए गए लोग शिकारी के साथ शिकार में संलिप्त है। इधर गुस्साए ग्रामीणों ने धरना प्रदर्शन करते हुऐ विभाग द्वारा जबरजस्ती सर्चिंग को गलत बता रहें है, फिलहाल ग्रामीणों को समझाने के लिए मौके पर वन विभाग और पुलिस की टीम मौजूद है। इधर बार रेंजर सुनीला खोबरागड़े ने कहा कि वन्यजीव के अवशेषों के साथ 4 लोगों को पकड़ा गया है।
जिसके विरोध में ग्रामीण प्रदर्शन कर रहें है, नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है, इधर वन विभाग की टीम ने कौवाबहरा पंचायत रवान निवासी 27 वर्षीय लोचन ठाकुर, ऋषि ठाकुर उम्र 35, शिव ठाकुर उम्र 33, महासिंग ठाकुर उम्र 60 के खिलाफ विभाग के द्वारा विधिवत कार्यवाही करते हुए ज़ब्त सामग्री के साथ न्यायलीन कार्रवाई की जा रही है। गौरतलब है कि ग्राम कौवाबहरा वन विकास निगम का क्षेत्र है जिसमें लगातार बाघ सुरक्षा में लगे निरीक्षण टीम वन विभाग बलौदाबाजार द्वारा कार्रवाई की गई है।