कंचन सिंह चौहान को पीएचडी की उपाधि,डॉक्टर आफ फिलासफी से नवाजी गई कंचन चौहान क्षेत्र में हर्ष का माहौल

अनूपपुर । जिले के संजय नगर कालोनी में निवास करने वाली श्रीमती कंचन सिंह चौहान को पी एच डी की उपाधि मिली है।
डॉक्टर का फिलॉसफी की यह उपाधि उन्हें शोध प्रबंध अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय रीवा के द्वारा वर्ष 2024 में प्राप्त हुआ है समाज विज्ञान संकाय के अंतर्गत राजनीति विज्ञान विषय से प्राप्ति हुआ है।
विषेश रूप से पंचायती राज में महिला सशक्तिकरण की भूमिका प्रमुख रही, ज्ञात हो कि संजय नगर के छोटे से कॉलोनी में निवास करने वाली कंचन सिंह चौहान पति बांकेलाल सिंह बघेल एवं पिता प्रदीप सिंह एसईसीएल कोल माइंस में कार्यरत हैं और उनकी माता सुशीला सिंह हाउसवाइफ है इन्होंने अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा देते हुए यहां तक पहुंचने में कोई कसर नहीं छोड़ी और आज डॉक्टरेट की उपाधि लेकर एक मिसाल बनी है।
कंचन सिंह चौहान आज भी शहडोल जिले के 7 ओसियन पब्लिक स्कूल में बच्चों को शिक्षा प्रदान करती हैं इसके अलावा समय-समय पर महिला सशक्तिकरण के लिए आगे आती रहती हैं निश्चित रूप से उनको डॉक्टर आप फिलासफी उपाधि से नमाजे जाने पर पूरे क्षेत्र में हर्ष का विषय बना हुआ है वहीं उनके परिवार के लोगों का कहना है।
कि अगर कोई बेटी आगे बढ़ती है तो उसके कदम के साथ अपना कदम मिलाकर चलना चाहिए ताकि देश और अपने गांव का भला हो सके निश्चित रूप से परिवार में खुशियों का माहौल सा है और परिजनों का आम नागरिकों से अनुरोध भी है कि आज लड़किया लड़को से कम नहीं होती और समय-समय पर अगर उनका हौसला अफजाई किया जाए तो निश्चित रूप से उनका मार्ग प्रशस्त होता चला जाता है ।
जिसका जीता जागता उदाहरण आपके सामने है इसके अलावा पार्षद समाजसेवी पवन चीनी ने कंचन सिंह चौहान को बधाई देते हुए कहा कि हमारे क्षेत्र की गरिमा को बढ़ाने वाले बच्चियों को आगे जो भी सहयोग की जरूरत पड़ेगी हमेशा तत्पर रहेंगे और यह अति गर्व का विषय है कि हमारे कोल माइंस क्षेत्र की बच्ची ने यह डॉक्टर का पद हासिल किया है इसी तरह सैकड़ो लोगों ने बधाई प्रेषित की जिसमें अमरजीत सिंह, सुमित सिंह, सचिन पुरी, प्रभाकर राव बरगट, युवराज दुबे, दीपक सिंह, शारदा गुप्ता, बसंत कुमार सहित जिला वासियों ने बधाई दी तथा उज्जवल भविष्य की कामना की है l