अवैध महुआ शराब बिक्री करने वाले 01 शराब कोचिया को किया गया गिरफ्तार

(मदन खाण्डेकर)

 गिरौदपुरी। पुलिस द्वारा अवैध महुआ शराब बनाकर बिक्री करने वाले शराब कोचियों के विरुद्ध कार्यवाही लगातार जारी है। इसी क्रम में दिनांक 17.07.2024 को चौकी गिरौदपुरी से चौकी प्रभारी सउनि देवानंद माथूर, प्र.आर जितेंद्र साहू, रामप्रवेश धृतलहरे व हमराह स्टाफ की पुलिस टीम द्वारा ग्राम अर्जुनी में घेराबंदी* कर अवैध महुआ शराब बिक्री करने वाले एक शराब कोचिया को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी से कुल 11 लीटर महुआ शराब कीमत ₹2200 एवं शराब बिक्री रकम 250 जप्त किया गया है। आरोपी आकाश उम्र 22 साल निवासी ग्राम अर्जुनी पुलिस चौकी गिरौदपुरी* के विरूद्ध चौकी गिरौदपुरी थाना गिधौरी में अपराध क्र. 146/2024 धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को जेल भेजने की प्रक्रिया की जा रही है।

इन्हें भी पढ़े