अवैध रुप से शराब बिक्री करने वाले 02 कोचिया पुलिस के गिरप्त में

(रौनक साहू)

बलौदाबाजार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार द्वारा जिले में सभी प्रकार के नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे “अभियान सृजन” के तहत, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बलौदाबाजार  अविनाश सिंह ठाकुर वं एसडीओपी निधी नाग के मार्गदर्शन में एवं थाना प्रभारी  अजय झा के निर्देशन में थाना सिटी कोतवाली बलौदाबाजार पुलिस द्वारा शराब कोचियों की धरपकड़ कार्यवाही लगातार जारी है।

इसी क्रम में आज दिनांक 12/04/2024 को थाना सिटी कोतवाली बलौदाबाजार से प्र आर.संतराम बंजारे ,अंजोर सिंह मांझी आरक्षक देव निराला, अश्वनी पैकरा, रमाकांत भारतद्वाज म.आर. मंजु वर्मा द्वारा में आरोपियो से अवैध रूप से शराब बिक्री करने हेतु रखने 02 शराब कोचिया को गिरफ्तार किया गया है।

आरोपी से कुल 100 लीटर हाथ भट्ठी कच्ची महुआ शराब किमती 20,000 रूपये जप्त किया गया है।

आरोपीयो के विरुद्ध थाना सिटी कोतवाली बलौदाबाजार में अपराध क्र. 269/2024, 270/2024 धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्घ कर विवेचना में लिया गया है ।

आबकारी एक्ट में गिरफ्तार आरोपी –01. धनेश्वर कुर्रे पिता साधराम कुर्रे उम्र 50 साल साकिन रिसदा सतनाम चौक थाना सिटी कोतवाली बलौदाबाजार छग.
02. रामेश्वर कुर्रे पिता साधराम कुर्रे उम्र 50 साल साकिन रिसदा सतनाम चौक थाना सिटी कोतवाली बलौदाबाजार छग.

इन्हें भी पढ़े