ग्राम पंचायत डोंगाकोहरौद में महिला जागरूकता रैली निकाल कर लोगो को दिया संदेश

(पंकज कुर्रे)
पामगढ़– ग्राम पंचायत डोंगकोहरौद में ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता एवम पोषण समिति के स्थानीय उप स्वास्थ्य केंद्र में वृद्ध सम्मान ,अन्ना प्राशन, एवम गोद भराई का कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
सबसे पहले महिला हिंसा रोको अभियान के तहत ग्राम में सैकड़ों महिलाओं ने रैली निकालकर नारा लगाते हुए भ्रमण किया और महिलाओ के साथ हो हिंसा को रोकने हेतु जागरूकता रैली निकाल कर लोगो को संदेश दिया गया।
आज कल घरों में होने वाले महिला हिंसा को पहचान कर रोका जा सके।और महिला हिंसा पर कोई अप्रिय घटना न घट जाय इसके लिये ग्राम के महिलाओं ने चढ़ बढ़ कर भाग लिया।
रैली में महिला पंच, समूह के अध्यक्ष, आगनबाड़ी कार्यकर्ता मितानिन सामाजिक कार्यकर्ता के मौजूदगी में रैली निकाली गई।
रैली के पश्चात गर्भवती महिलाओं को गोद भराई का कार्यक्रम ग्राम पंचायत के उपसरपंच मनीष कुमार बंजारे में ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता एवम पोषण समिति के द्वारा फल और मच्छरदानी दी गई।
और वृद्ध जनों को साड़ी और फल भेंट कर सम्मानित किया गया और 6 माह के बच्चों को अन्नप्राशन कराया गया बच्चे को कटोरी चम्मच देकर उनके उचित स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए माता को 5 से 6 बार खाना खिलाने और खाने में तेल डालकर खिलाने की सलाह दिया गया।
प्रदेश में कुपोषण की दर कम करने के माता को समझाइश दी गई ताकि बच्चों को बीमारियों से बचाया जा सके।
कार्यक्रम में उपसरपंच मनीष बंजारे सरपंच प्रतिनिधि शिव प्रसाद गोंड़ ,सी एच् ओ लक्ष्मी बंजारे, दिलीप गंधर्व आर एच् ओ मितानिन ब्लाक समन्वयक माखन आर्ले प्रशिक्षक कु प्रगति कांत, पंच संगीता भारद्वाज,उपासिन धीवर पंच अध्यक्ष ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता एवम पोषण समिति संतोषी साहू पूर्व जनपद सदस्य एवम मितानिन, आगनबाड़ी कार्यकर्ता नीलम कौशिक शत्रुहन कश्यप,गौरी चौहान,दुवास बाई, निर्मला खरे,जमोत्री कश्यप,प्रमिला श्रीवास, सविता कश्यप पूनम चौहान केवरा कश्यप, सरोजनी ,व ग्रामीण जन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।