कोयलांचल नगरी में शान्ति पूर्ण तरीके से मनाया गया ईद उल फितर।

संजीत सोनवानी
बिजुरी। मुस्लिम धर्मावलंबियों का सबसे महत्वपूर्ण पर्व ईद उल फितर पर 11 अप्रैल गुरुवार कि सुबह अलग-अलग तीन स्थानों पर मुस्लिम समुदाय के लोगों द्वारा ईद का नमाज अदा किया गया। ईद उल फितर से ठीक माह भर पूर्व प्रारम्भ होने वाले रमजान के महीने में प्रतिदिन रोजा रख, मुस्लिम धर्मावलंबियों द्वारा अल्लाह के प्रति अपनी आस्था एवं समर्पण को प्रकट कर, शाम के वक्त नमाज अदा करने पश्चात ही भोजन ग्रहण किया जाता है।
ईद कि शुभकामनाएं देने पहुंचे भिन्न-भिन्न लोग
धार्मिक एवं समाजिक भावनाओं को प्रदर्शित कर आपसी भाईचारे को बढा़वा देने वाले मुस्लिम धर्म के प्रमुख त्यौहार ईद उल फितर के अंतिम दिवस पर ईद का नमाज अदा करने वाले मुस्लिम समुदाय के लोगों को मस्जिद पहुंचकर मुख्य नगरपालिका अधिकारी पवन कुमार साहू, आरएसआई लखन पनिका, कमलेश त्रिपाठी सहित विभिन्न प्रबुद्धजन पहुंचकर उन्हे ईद कि शुभकामनाएं देकर, मतदाता जागरूकता का संदेश दिऐ।