चाकू से वारकर गंभीर चोंट पहुंचाने वाले तीन अपचारी बालक सहित 05 आरोपी गिरफ्तार, जान से मारने की धमकी देते हुए पहुंचाया था गंभीर चोंट, पुलिस ने की त्वरित कार्रवाई

(मानस साहू)

कसडोल। बीते सोमवार को देर शाम 6:30 बजे कसडोल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने स्थित गार्डन में दो गुटों के मध्य आपसी रंजिश के कारण चाकूबाजी हो गया था जिसमें 4 लोग आहत हो गए थे जिसमें 2 लोगों का सीएचसी कसडोल में प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में जिला चिकित्सालय रिफर कर दिया गया था सूत्रों की माने तो दोनों नाबालिक बलौदाबाजार के निजी चिकित्सालय में एडमिट है इधर 2 लोगों को सामान्य चोटे आया था जहाँ उपचार के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया था लेकिन अब नगर में इस मामले की चर्चा जोरों पर है, आपको बता दे कि आगामी माह में ही नगरीय निकाय का चुनाव है, साथ ही चाकूबाजी में घायल युवक मौजूदा नगर पंचायत अध्यक्ष का सुपुत्र भी है, जानकारो की माने तो उक्त अध्यक्ष पुत्र काफी शांत और सीधा नेचर का युवक बताया जा रहा है, साथ ही नगर में चर्चा यह भी है कि कुछ लोग आगामी नगरीय निकाय चुनाव में मौजूदा अध्यक्ष की साख पर बट्टा लगाने के लिए कुछ राजनीति लोग ही उक्त घटना को अंजाम देनें के लिए सडयंत्र रचा गया था बहरहाल यह तो पुलिस की जांच का विषय है। कि आखिर उक्त चाकूबाजी में किसका क्या मतलब था लेकिन अचानक निकाय चुनाव के पूर्व हुए घटना के कारण नगर में चर्चा जोरों पर है।

“सूचना के बाद कसडोल पुलिस की दिखी तत्परता”

देर शाम हुई चाकूबाजी की घटना के बाद कसडोल पुलिस को सूचना मिला कि कुछ लोगों के मध्य आपस में लड़ाई झगड़ा एवं गंभीर रूप से मारपीट हुई हैं, की सूचना पर थाना कसडोल का पुलिस बल द्वारा आहत हिमांशु साहू से पूछताछ किया गया, जिसके द्वारा आरोपी हिमांचल साहू एवं अन्य के द्वारा अश्लील गाली गुप्तार कर, जान से मारने की धमकी देते हुए धारदार चाकू से वारकर एवं हाथ मुक्का से मारपीट कर गंभीर चोंट पहुंचाना बताया गया। जिस पर थाना कसडोल में अपराध क्रमांक 607/2024 धारा 296,109,191(2),3(5) बीएनएस का प्रकरण पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया। मामले में कसडोल पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए 03 अपचारी बालकों सहित 05 आरोपियों को हिरासत में लिया गया, जिनसे पूछताछ करने पर सभी आरोपियों द्वारा एक राय होकर अश्लील गाली गलौज कर, जान से मारने की धमकी देते हुए आहत हिमांशु साहू के साथ हाथ मुक्का से मारपीट करना एवं धारदार चाकू से उसे गंभीर चोट पहुंचाना स्वीकार किया गया। इधर पुलिस ने मंगलवार को प्रकरण में शामिल आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने की प्रक्रिया कर तीन नाबालिक को बाल संप्रेक्षण गृह महासमुंद तो 2 युवकों को जिला जेल दाखिल किया गया है।

“चाकूबाजी से भय में नागरिक”

नगर में लगातार चाकूबाजी की घटना अब आम हो चला है, छोटी मोटी विवाद पर अब नाबालिक भी हाथ मुक्कों से ज्यादा चाकूबाजी पर विश्वास कर रहें है, जिसके कारण चाकू लेकर घूम रहे है, ऐसे में यह सवाल उठता है, कि क्या अब लोगों के ऊपर कानून या पुलिस का भय नही रह गया है, फिलहाल इस घटना से नगर कसडोल के लोग काफी भयभीत है, और नगर के गली कूचों में घटना के बाद लगातार चर्चा गर्म है। साथ ही अब नागरिक लगातार घटित चाकूबाजी की घटना के कारण भय में लोग नजर आ रहें है, ऐसे में अब पुलिस के लिए भी ऐसे घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए काफी मसक्कत करना पड़ेगा।

इनका कहना है…

आपसी जान से मारने की घमकी देते हुए कुछ नाबालिकों द्वारा लड़ाई झगड़ा किया जा रहा था और चाकूबाजी किया गया। घटना के बाद तत्काल पुलिस के द्वारा आरोपियों की गिरफ़्तारी कर लिया गया था जिसमें से 3 अपचारी बालक सहित 5 आरोपी गिरफ्तार किए गए है, मामले की विवेचना जारी है।

सुखेन्द्र नायक

उपनिरीक्षक, थाना कसडोल

शांत प्रिय कसडोल नगर में चाकूबाजी की घटना काफी निंदनीय है, मैंने कसडोल पुलिस को मामले की उच्चस्तरीय जांच करने को कहा है, घटना में कोई भी शामिल हो पुलिस कठोर से कठोर कार्यवाही करें।

सन्दीप साहू

विधायक, कसडोल

इन्हें भी पढ़े