आकाशीय बिजली के चपेट में आकर 02 युवक सहित 05 बकरियों कि हुयी मौत।

(संजीत सोनवानी)
बिजुरी। थाना क्षेत्रांतर्गत 17 जून सोमवार को हुए तेज आंधी तूफान एवं बारिश के दौरान आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 02 अलग-अलग स्थानों पर 02 युवक समेत 05 बकरियों कि भी मौत हो गयी है। वहीं दो अन्य गंभीर रूप से घायल हैं। जिन्हें उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बिजुरी में भर्ती कराया गया। जिनका प्राथमिक उपचार करने पश्चात चिकित्सक द्वारा घायलों को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।
स्थानीय पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर किया जा रहा है जांच-
आकाशीय बिजली के चपेट में हुयी 02 लोगों कि मौत एवं अन्य 02 घायलों के सम्बंध में स्थानीय बिजुरी पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर मामले कि तफ्तीश की जा रही है। घटना के संबंध में बताया गया कि बिजुरी थाना क्षेत्र के ग्राम जलसार में बारिश के दौरान ही तेज आंधी तूफान होने लगी। इसी दौरान आकाशीय बिजली की चपेट में आने से ग्रामीण बृजमोहन कोल पिता गोविंद उम्र 25 वर्ष की मौत हो गई। वहीं, अनिल कोल पिता मैकू कोल उम्र 25 वर्ष निवासी छिरहटी थाना खैरहा एवं गोले कोल पिता कमल उम्र 35 वर्ष निवासी जलसार गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बिजुरी में दाखिल कराया गया है। उसी दौरान वार्ड क्रमांक 07 स्थित बरघाट (कुड़कू दफाई) निवासी 40 वर्षीय विजय कोडा़कू एवं 05 बकरियों कि भी मौत आकाशीय बिजली के चपेट में आने से हो गयी।
मृतकों का पोस्टमार्टम कर चिकित्सकों ने अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंपा शव-
थाना क्षेत्रांतर्गत आकाशीय वज्रपात से 02 अलग-अलग स्थानों पर हुयी मौतों को स्थानीय पुलिस द्वारा मर्ग कायम करते हुए, मौका पंचनामा तैयार करा, शवों को पोष्टमार्टम के लिए शासकीय अस्पताल बिजुरी भिजवाया गया। जहां चिकित्सकों ने मृतकों का पोस्टमार्टम कर अंतिम संस्कार के लिए शवों को परिजनों को सौंप दिया गया। वहीं मृतक बकरियों का पोस्टमार्टम करने के लिए चिकित्सक द्वारा घटना स्थल पर पहुंचकर उनका पोस्टमार्टम किया गया।