आशु क्रेशर खदान बंद कराने ग्रामीण हुए लामबंद, तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन, खदान के चलते जमीन हो रहा बंजर, किसान परेशान

(हेमंत बघेल)
कसडोल। विकासखखंड कसडोल के समीपस्थ ग्राम कोट(क)के ग्रामीणों ने मंगलवार को अपने गांव में ही बैठक आहूत कर भारी संख्या में महिला पुरुष इकठ्ठा होकर गांव में ही संचालित आशु स्टोन क्रेशर गिट्टी निर्माण एवं पत्थर खदान को बंद कराने एवं अवैध रूप से खनन पर रोक लगाने के लिए कसडोल तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा है। वही गांव में बैठक के दौरान तहसीलदार एवं थाना प्रभारी परिवेश तिवारी सहित पुलिस बल मौके पर पहुंची रही और गांव की किसानों की समस्या को समझते हुए कार्रवाई करने का आश्वासन देते दिखे।अपने दिए गए स्वहस्ताक्षरित ज्ञापन में कोट(क) के ग्रामीणों ने बताया है की हमारे ग्राम कोट(क) में नगर पंचायत कसडोल निवासी रमेश साहू पिता नंदलाल साहू द्वारा पत्थर खदान के अंतर्गत पत्थर खनन किया जाता है,तथा क्रेशर मशीन से गिट्टी का निर्माण किया जाता है। कई किसानों के अन्य स्थान व खेत को अवैध तरीके से खुदाई कर खनन कार्य किया जा रहा है।हमारे ग्राम कोट (क) में उक्त गिट्टी खदान के संचालन से कृषि भूमि पर फसल नही हो पा रहा है,जमीन बंजर हो रही है।
अधिक गहराई तक अवैध खनन होन के कारण आस पास के किसानो के खेत में पानी का ठहराव नहीं हो पा रहा है,जिससे की खेत में सुखा अकाल पड़ने की संभावना बनी रहती है।क्रेशर मशीन के धूल से फसल खराब एवं अन्य प्रकार के बिमारियां उत्पन्न हो रही है। साथ ही साथ धूल के कारण लोगो की तबीयत भी अत्यधिक खराब हो रहा है।यह कि उक्ताशय के संबंध में हम ग्रामवासियों द्वारा पूर्व में भी तत्कालिक जिलाधीश महोदय के समक्ष शिकायत आवेदन प्रस्तुत किया जा चुका है जिसमें संबंधित कर्मचारियों द्वारा जांच कार्यवाही किया गया किन्तु हम ग्रामवासी उक्त जांच कार्यवाही से संतुष्ट नही है।जांच दल द्वारा उपजाऊ एवं सिंचित भूमि को बंजर भूमि बताया जा रहा है। जबकि हमारी भूमि सिंचित एवं उपजाऊ भूमि है।हम ग्रामवासी रमेश साहू पिता नंदलाल साहू (संचालक आशू स्टोन क्रेशर) के रवैये एवं कार्य से अत्यधिक मानसिक रूप से परेशान है।उनके इस कृत्य से हम समस्त ग्रामवासी के किसानों के परिवार को रोजी-रोटी की तलाश दूसरे राज्य जीवकोपार्जन के लिये जाना पड़ रहा है।और हमारे गांव का तालाब का पानी पूरी सुख रहा है जिससे लोगों को निस्तारी की समस्या से परेशान होना पड़ रहा है।वही इसकी प्रतिलिपि ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन,कृषि मंत्री,खनिज मंत्री, जिलाधीश,अनुविभागीय अधिकारी,व थाना प्रभारी कसडोल को लिखा है। इधर आशु स्टोन क्रेशर के संचालक से जब मीडिया ने बात करना चाहा तो उनका मोबाईल आउट ऑफ कवरेज रहा।
इनका कहना है।
मैं और थाना प्रभारी कसडोल मौके पर पहुँचे हुये थे इस दौरान ग्रामीणों ने शिकायत दिया है, जिसे एसडीएम सर के माध्यम से कलेक्टर सर के पास पर्यावरण और खनिज विभाग को पत्र भेजकर जांच दल गठन के लिए लिखा गया है।
विवेक पटेल, तहसीलदार, कसडोल