इंटर साईं फुटबॉल प्रतियोगिता त्रिवेंद्रम के लिए, खेलो इंडिया लघु फुटबॉल केंद्र कसडोल के 11 खिलाड़ियों का हुआ चयन

(भानु प्रताप साहू)
कसडोल। भारतीय खेल प्राधिकरण भोपाल के निर्देशानुसार छत्तीसगढ़ खेल एवं युवा कल्याण विभाग के तत्वावधान में इंटर साईं फुटबॉल प्रतियोगिता त्रिवेंद्रम (केरल) के लिए दिनांक 08.08.2024 को स्वामी विवेकानंद कोटा स्टेडियम, रायपुर में राज्य के सभी खेलो इंडिया लघु केन्द्र/ खेलो इंडिया एक्सलेंस फुटबॉल के खिलाड़ियों का चयन ट्रायल लिया गया। उपरोक्त चयन ट्रायल में जिला बलौदाबाजार खेलो इंडिया लघु कसडोल से 15 खिलाडियों ने भाग लिया। उक्त चयन ट्रायल समिति द्वारा खेलो इंडिया लघु केन्द्र, कसडोल से 11 खिलाड़ियों का चयन त्रिवेंद्रम (केरल) में होने वाले इंटर साईं फुटबॉल प्रतियोगिता हेतु किया गया है। उपरोक्त प्रतियोगिता तिथि की जानकारी संचालनालय खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा पृथक से दी जाएगी। चयन ट्रायल में लघु केन्द्र, कसडोल बलौदाबाजार से चयनित खिलाडियों का नाम इस प्रकार है सब जूनियर बालक वर्ग में साहिल पैकरा, निखिल साहू, शिवम पाल, उमंग साहू, इंद्रजीत साहू एवं जूनियर बालक वर्ग में लोकेश साहू, पीयूष पाल,यश यादव,आदित्य राव इसी प्रकार जूनियर बालिका वर्ग में झरोखा साहू एवं पूजा साहू है। खिलाड़ियों का चयन होने पर जिला कलेक्टर दीपक सोनी, खेल अधिकारी प्रीति बंछोर, जिला पंचायत सभापति नवीन मिश्रा , फुटबॉल संघ के अध्यक्ष ऋत्विक मिश्रा, आलोक मिश्रा, संतोष साहू, फुटबॉल कोच राघवेन्द्र राव पवार, अविनाश मिश्रा, देवेन्द्र सिंह अजमानी, कमलेश कश्यप, डॉ विमल साहू, राजेन्द्र पटेल, रमेश ध्रुव, मीडिया प्रभारी सुनील साहू, मनोज पात्रे, विक्रम कैवर्त ने चयनित खिलाडियों को शुभकामनाएं एवं उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।