अवैध कार्यों में संलिप्त 2 जेसीबी जब्त, एसडीएम और तहसीलदार ने किया कार्रवाई, भू-राजस्व संहिता के तहत होगा कार्रवाई
(नीलेश शर्मा)
KASDOL NEWS। विकासखंड के ग्राम बगार (GRAM BAGAR) में अनुभाग कसडोल के एसडीएम (SDM) रामरतन दुबे और तहसीलदार विवेक कुमार पटेल ने 2 जेसीबी (JCB) को राजस्व भूमि पर अवैध कार्य करते हुए जब्त किया है, आपको बता दे कि विभागीय अधिकारियों को सूचना मिला कि ग्राम बगार में सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा किया जा रहा साथ ही अवैध कार्यों में संलिप्त लोगों के द्वारा 20 पेडों को भी काट डाला गया है।
जिसके बाद मौके पर पहुँचे अधिकारियों ने 2 जेसीबी मौके पर काम करते हुए पाया और अधिकारियों के द्वारा जेसीबी का पंचनामा कर थाना कसडोल को सौंप दिया गया है, राजस्व विभाग से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम बगार के संतराम यदु पिता फिरत राम और नान्हू राव पिता रामरतन के द्वारा सरकारी जमीन पर खेत बनाया जा रहा था और खेत की मिट्टी को नाले में पाटा जा रहा था संतराम यदु के द्वारा पूरे नाले को पाटने के साथ साथ 20 पेड़ो को जड़ से उखाड़ कर नाला को पूरी तरह से पाट दिया गया है जिसमें 19 पेड़ कौहा और 1 पेड़ बहरा का शामिल है। इधर तहसीलदार के अनुसार पकड़े गए जेसीबी खिलेश्वर पठारे और धनेश्वर यादव का बताया जा रहा है। हालांकि इधर राजस्व विभाग की कार्रवाई से अवैध अतिक्रमणकारियों पर हड़कंप मचा हुआ है।

इनका कहना है…
सूचना पर अवैध कार्य करते ग्राम बगार से 2 जेसीबी जब्त किया गया है, उक्त वाहनों के खिलाफ भू-राजस्व संहिता के तहत कार्रवाई किया जायेगा।
विवेक पटेल, तहसीलदार, कसडोल








