27 बालिकाओं को मिली साइकिल शासकीय हाईस्कुल सलोनी मे किया वितरण . दूर से आने वाले छात्रों को राहत

नीलकमल आजाद
पलारी। ग्राम पंचायत सलोनी के हाई स्कूल में ग्राम पंचायत सलोनी का सरपंच बंशी लाल बंजारे के द्वारा साइकिल वितरण संपन्न हुआ। स्वागत उद्बोधन प्रचार्य ने दिया। सरपंच बंशी बंजारे ने कहा कि बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने में सरकार संकल्पित है आप सभी जानते हैं प्रदेश की सरकार ने छात्राओं को नियमित स्कूल आने एवं उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के उद्देश्य से सरस्वती साइकिल योजना प्रारंभ की है।
इसी कडी मे आज कक्षा नवमी पढ़ने वाले 27 पात्र छात्राओं को निःशुल्क साइकिल वितरण सरकार की ओर से किया जाता है.।शासकीय माध्यमिक विद्यालय सलोनी में 27 साइकिल का वितरण किया गया। बालिकाएं उच्च शिक्षा प्राप्त कर स्वावलंबी होंने छात्राओं को शुभकामना देते हुए मन लगाकर पढ़ाई करने को कहा बंजारे ने
इस अवसर तुलसी साहू शाला समिति अध्यक्ष दिलीप सेन तुलसी बंजारे भैय्या राम सेन श्रिमति कांति मिरी ज्योतिष बंजारे मालती कुर्रे दीपक मांडले ईश्वर पैकरा बजरंग पैकरा दूज राम पैकरा उप सरपंच धनबाई साहू जगदीश कनौजे प्रचार्य तिलक साहू व्याख्याता अशोक शर्मा शिक्षक देवेंद्र साहू परस देवांगन राहुल सिंह ठाकुर चंद्र भूवन मांडले जितेंद्र पाटले उपस्थित रहे।