अवैध उत्खनन और परिवहन करते 5 हाईवा और 5 ट्रैक्टर जब्त, खनिज विभाग की कार्रवाई

(हेमंत बघेल)
बलौदाबाजार। खनिज विभाग की बड़ी कार्रवाई (Major action of Mineral Department) अवैध उत्खनन और परिवहन करते 5 हाईवा और 5 ट्रैक्टर जब्त कसडोल और लवन क्षेत्रों से हुई कार्रवाई जिले के बल्दाकछार, चिचपोल, दतान और खैरा कटगी रेतघाट पर हुई कार्रवाई जब्त गाड़ियों को कसडोल थाना में किया सुपुर्द खनिज विभाग ने गौड़ खनिज नियम 2015 के 71 के तहत एवं खान खनिज नियम 1960 के नियम 21 के तहत अर्थदंड जुर्माना वसूली की कार्रवाई किया….