PAMGARH NEWS: चैतन्य विज्ञान एवं कला महाविद्यालय में मनाया गया 75 वां गणतंत्र दिवस

पंकज कुर्रे
पामगढ़। चैतन्य विज्ञान एवं कला महाविद्यालय पामगढ़ (Chaitanya Science & Arts College, Pamgarh) में 75वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ बनाया गया। इस अवसर संस्था के प्राचार्य डॉ वी के गुप्ता ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर भारत माता, माता सरस्वती, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी बाबा साहब भीम राव अंबेडकर के छाया चित्र एवं स्वामी विवेकानंद जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए भारत में गणतांत्रिक व्यवस्था स्थापित करने में योगदान देने वाले महापुरुषों को श्रद्धांजलि दी गई। कार्यक्रम में महाविद्यालयीन छात्रा छात्राओं ने विभिन्न विधाओं में अपनी प्रस्तुतियां दी।

संस्था के प्राचार्य डॉ वी के गुप्ता ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि विद्यार्थी अपने व्यक्तित्व का समेकित विकास कर देश के विकास में योगदान दे सकते हैं। उन्होंने इस वर्ष पद्म पुरस्कार प्राप्त करने वाली विभूतियों से सीखने व उनसे प्रेरणा लेने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने आगे कहा कि भारतीय संस्कृति की सबसे बड़ी विशेषता यहां की प्राचीन ज्ञान परंपरा है। भारत का आध्यात्मिक ज्ञान वसुधैव कुटुंबकम् का संदेश देता है।
संस्था के संचालक वीरेंद्र तिवारी के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि गणतंत्र दिवस समारोह देश की अनेकता में एकता की भावना को समझने का अवसर है। हममें से हर एक की अलग-अलग पहचान है। जाति, पंथ, भाषा और क्षेत्र के अलावा, हमारी अपने परिवार और कार्य-क्षेत्र से जुड़ी पहचान भी होती है। लेकिन हमारी एक पहचान ऐसी है जो इन सबसे ऊपर है, और हमारी वह पहचान है, भारत का नागरिक होना। मंचीय कार्यक्रम में संस्था के प्राध्यापकों ने विद्यार्थियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में मंच संचालन सहायक प्राध्यापक ऋषभ देव पांडेय ने किया। कार्यक्रम में संस्था के समस्त प्राध्यापक कार्यालयीन कर्मचारी सहित बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।